अचला एकादशी के साथ लग रहा है अयुष्मान योग, चाहते है हर काम में सफलता तो जरुर करें इन 5 में से कोई 1 उपाय
अपरा एकादशी के दिन अयुष्मान योग लग रहा है। इस योग के दौरान किये गये कार्य लंबे समय तक शुभ फल देते हैं | अत: आज अचला एकादशी और आयुष्मान योग के दौरान शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।
धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और गुरुवार का दिन है | जैसा कि आप जानते हैं कि हर माह में दो एकादशियां पड़ती हैं और उन सबको अलग-अलग नामों से जाना जाता है | उसी प्रकार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी को अचला एकादशी के नाम से जाना जाता है | आपको बता दूं कि इसे अपरा एकादशी भी कहते हैं | इसके अलावा अयुष्मान योग आज दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक रहेगा | इस योग के दौरान किये गये कार्य लंबे समय तक शुभ फल देते हैं | अत: आज अचला एकादशी और आयुष्मान योग के दौरान शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।
आज के दिन भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही घर की साफ-सफाई और मन की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए | आपको बता दूं कि वैसे तो एकादशी व्रत का प्रारंभ दशमी तिथि से ही हो जाता है | दशमी तिथि से भोजन और आचार-विचार पर संयम रखा जाता है | फिर एकादशी तिथि, यानी कि अगले दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लिया जाता है और भगवान विष्णु की धूप-दीप, पुष्प आदि से विधि-पूर्वक पूजा की जाती है।
ये भी पढ़ें- Apra Ekadashi 2019: अपरा एकादशी के दिन अपार धन-दौलत के लिए इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें पूजा
- अगर आप अपनी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन एक सफेद धागे में पीले फूल पिरोकर उसकी माला बनाएं और भगवान विष्णु को अर्पित करें, साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिए ये उपाय बड़ा ही खास है |
ये भी पढ़ें- 30 मई राशिफल: गुरुवार को एक साथ बन रहे है 3 दुर्लभ योग, जानें 12 राशियों के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन
- अगर आप अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां लाना चाहते हैं, तो आज के दिन श्री विष्णु मंदिर में जाकर शहद की शीशी दान करें और भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर ॐ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 11 बार जप करें | आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आयेंगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए ये अधिक फायदेमंद है।
- अगर आप नौकरीपेशा हैं और नौकरी में अपनी जल्द ही तरक्की चाहते हैं, तो आज के दिन तुलसी की तीन पत्ती लेकर, उन पर 11-11 बार 'श्री हरि' का जप करके भगवान विष्णु को अर्पित कर दें | आज के दिन ऐसा करने से नौकरी में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |
- अगर आप किसी खास काम के लिए कुछ प्लानिंग कर रहे हैं और उस प्लानिंग में आप सक्सेस होना चाहते हैं, तो आज के दिन बरगद के पेड़ में जल चढ़ाएं और जल चढ़ाने से जमीन में जो मिट्टी गिली हो, उससे अपने मस्तक पर तिलक लगाएं |आज के दिन ऐसा करने से आपकी प्लानिंग सक्सेस होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए ये अधिक फायदेमंद है।
- अगर आप अपने व्यापार को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होते देखना चाहते हैं, तो आज के दिन किसी ब्राहमण को आदर सहित घर पर आमंत्रित करें और उन्हें भरपेट भोजन कराकर दक्षिणा स्वरूप कुछ भेंट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपका व्यापार निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।