धर्म डेस्क: हनुमान जी जिन्हें पालनहार माना जाता है और जिनकी सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। साथ ही यह भी माना जाता है कि वही केवल ऐसे भगवान है जो आज भी जिंदा है और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण कर देते है।
ये भी पढ़े- जानिए कैसे व्यक्तियों को मिलता है स्वर्ग में प्रवेश
हनुमान जी को चमत्कारी कहा जाता है। जिनकी कथाए सुनकर हम दातों तले अंगुली दबा लेते है। कुछ ऐसा ही गुजरात में अहमदाबाद के सारंगपुर हनुमान मंदिर में हो रहा है। जहां एक हनुमान जी की मूर्ति नारियल तोड़ रही है। जिसके कारण यह खूब चर्चा में है। इस मूर्ति के मुंह में नारियल रखते ही वह दो टुकडे हो जाता है, जिसका एक टुकडा हाथ से बाहर आ जाता है और दूसरा टुकडा हनुमाजी को अर्पित हो जाता है।
इस मूर्ति को लगाने के पीछे भी एक आइडिय़ा है जो कि सफाई के लिए अपनाई गई है। इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह अनोखी पहल मंदिर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से शुरु की गई है। इसलिए इस मूर्ति का निर्माण कराया गया। इस मूर्ति के अंदर एक मशीन लगाई गई है। जो कि नारियल को दो टुकड़ो में करके हाथ के द्वारा बाहर आ जाता है। जिसके कारण इस मंदिर में सफाई रहने के साथ-साथ यह मंदिर भक्तोगणों से भरा रहता है। साथ ही यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया है।
(Eenadu India नाम से यह वीडियों यू ट्यूब में साझा किया गया है।)
Latest Lifestyle News