A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र पंचामृत पीना स्वास्थ्य के लिए फलदायी , ये है वैज्ञानिक कारण

पंचामृत पीना स्वास्थ्य के लिए फलदायी , ये है वैज्ञानिक कारण

चरणामृत का अर्थ होता है भगवान के चरणों का अमृत और पंचामृत का अर्थ पांच अमृत यानि पांच पवित्र वस्तुओं से बना। दोनों को ही पीने से व्यक्ति के भीतर जहां सकारात्मक भाव पैदा होते है। इसको पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

panchamrt

  • पंचामृत उसी मात्रा में सेवन करना चाहिए जिस मात्रा में किया जाता है। उससे ज्यादा नहीं।
  • पंचामृत में तुलसी की पत्तियां डालकर रोजाना इसका सेवन करनें से कोई भी बीमारी आपको टच नहीं कर सकती है। किसी भी तरह की स्किन संबंधी समस्या भी नहीं होगी।
  • अगर आपका इम्यूनिटी सिस्चम थोड़ा वीक है, तो इसका सेवन करना शुरु कर दें।
  • किसी भी तरह का संक्रामक रोग हो। इसका सेवन करने से सभी रोगों से निजात मिल जाएगा।

Latest Lifestyle News