A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Ahoi Ashtami 2018: कई सालों बाद अहोई अष्टमी को बन रहा है विशेष संयोग, संतान की खुशहाली के लिए करें ये खास उपाय

Ahoi Ashtami 2018: कई सालों बाद अहोई अष्टमी को बन रहा है विशेष संयोग, संतान की खुशहाली के लिए करें ये खास उपाय

Ahoi Ashtami 2018: आज अहोई अष्टमी के दिन व्रत के साथ ही कुछ खास उपाय करके कैसे आप अपनी संतान के जीवन को खुशहाल बना सकते हैं, स्वस्थ संतान का आशीर्वाद पा सकते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जानें क्या खास उपाय करना होगा शुभ।

ahohi ashtami- India TV Hindi ahohi ashtami

धर्म डेस्क: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और बुधवार का दिन है, लेकिन सप्तमी तिथि आज सुबह 11 बजकर 10 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद अष्टमी लग जायेगी और हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अष्टमी मनायी जाती है। अहोई अष्टमी का त्योहार करवाचौथ से चार दिन बाद और दिवाली से 8 दिन पहले मनाया जाता है।  खुशहाली, लंबी आयु और उनके जीवन में धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ ही करियर में सफलता के लिये व्रत करती हैं। इसके साथ जिनकी संतान अभी तक नहीं हुई है, वो महिलाएं भी संतान प्राप्ति के लिये अहोई अष्टमी का व्रत कर सकती हैं। इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है और पूरा दिन व्रत करने के बाद शाम के समय तारों को अर्घ्य देकर व्रत का  पारण किया जाता है। कुछ लोग अपनी मान्यताओं के अनुसार चांद को अर्घ्य देकर भी व्रत खोलते हैं।

आज अहोई अष्टमी के दिन व्रत के साथ ही कुछ खास उपाय करके कैसे आप अपनी संतान के जीवन को खुशहाल बना सकते हैं, कैसे उनकी लंबी उम्र सुनिश्चित कर सकते हैं, कैसे उनके करियर को सफल बना सकते हैं और जिनकी संतान नहीं है, वो कैसे एक सुंदर, स्वस्थ संतान का आशीर्वाद पा सकते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार सुबह 11 बजकर 10 मिनट तक राज योग भी रहेगा। ये योग मांगलिक कार्यों और धर्म-कर्म के लिये बहुत ही शुभ है।

  • अगर आपकी संतान को धन संबंधी परेशानी बनी रहती है तो आज के दिन अपनी संतान को 5 कौड़ियां दें और उससे कहें कि वो इनकी धूप, दीप आदि से पूजा करे और पूजा के बाद उन कौड़ियों को संभालकर एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें, लेकिन अगर आपकी संतान ये सब न करे, तो उसकी जगह आप कौड़ियों की पूजा करके, उन्हें लाल कपड़े में लपेटकर अपनी संतान को दें और उससे कहें कि उन्हें संभालकर अपने पास रख लें। इससे आपकी संतान की धन संबंधी परेशानी दूर होगी।
  • अगर आप अपनी संतान का करियर अच्छा बनाना चाहते हैं तो आज के दिन अहोई माता की पूजा के दौरान देवी मां को लाल फूल अर्पित करें। साथ ही दूध-चावल से बनी भात, यानी खीर का भोग लगाएं और अपने बच्चे के अच्छे करियर के लिये अहोई माता से प्रार्थना करें। भोग लगाने के बाद उस दूध-चावल से बनी खीर को प्रसाद के रूप में अपने बच्चे को खिलाएं और देवी मां को चढ़ाया हुआ फूल अपने बच्चे के हाथ में दे दें और उसे आज पूरा दिन रखने के लिये कहें।  ऐसा करने से आपकी संतान का करियर अच्छा बनेगा।
  • अगर आपकी संतान के वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का मन मुटाव चल रहा है तो आज के दिन अहोई माता को गुड़ का भोग लगाएं और अपनी संतान को गले में चांदी की चेन पहनने के लिये कहें। ऐसा करने से आपकी संतान के वैवाहिक जीवन में चल रहा मन-मुटाव खत्म होगा और सब कुछ पहले जैसा हो जायेगा। (Diwali 2018: जानें दीवाली के साथ किस दिन मनाया जाएगा कौन सा त्योहार )
  • अगर आपके अभी तक कोई संतान नहीं हुई है, तो संतान प्राप्ति के लिये आज के दिन अहोई माता की पूजा करें और पूजा के समय चांदी से बने नौ मोती देवी मां के सामने रखें। अब उन्हें पके हुए दूध, चावल की खीर का भोग लगाएं। इसके बाद उन मोतियों को उठाकर, एक लाल धागे में पिरोकर माला बना लें और अपने गले में पहन लें। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही एक सुंदर, स्वस्थ संतान की प्राप्ति होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन सिंह राशि वालों के लिये ये विशेष है।

Ahoi Ashtmi

  • अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है और वो आपकी कोई बात नहीं मानता, तो आज के दिन अहोई माता से प्रार्थना करें, उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद एक तांबे का सिक्का लेकर बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से बच्चा आपकी बात मानने लगेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन कन्या राशि वालों के लिये ये विशेष है।
  • अगर आपके बच्चे को नशे की लत है या वो ड्रग एडिक्टिड है तो उसे इस सबसे छुटकारा दिलाने के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद अहोई माता की पूजा करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं। साथ ही संभव हो तो तांबे का सिक्का जल में प्रवाहित करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे को नशे की लत से धीरे-धीरे करके छुटकारा मिलने लगेगा। ता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन तुला राशि वालों के लिये ये विशेष है। (Dhanteras 2018 Date: जानें कब है धनतेरस, क्या है खरीददारी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि )
  • अगर आपकी संतान अपने बिजनेस को लेकर विचलित रहती है, उसका मन परेशान रहता है या बिजनेस बढ़ाने को लेकर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आज के दिन एक चांदी का चंद्रमा लेकर उसे दें और उससे कहें कि वो उस चांदी के चंद्रमा को अपने गले में पहन लें। अगर वो पहनना ना चाहें तो उसे अपने पास रख लें।  इससे आपकी संतान को बिजनेस के नए आइडिया आयेंगे, उसका मन प्रसन्न रहेगा और उसे बिजनेस में खूब सफलता मिलेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन धनु राशि वालों के लिये ये विशेष है।
  • अगर आप अपनी संतान के पारिवारिक जीवन में खुशियां बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन अहोई माता की पूजा के समय एक कटोरी में चावल भरकर रखें और उन चावलों के ऊपर एक रूपये का सिक्का रखें। फिर अहोई माता की विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद उन चावलों में रखे सिक्के को अपनी संतान को दें और चावल को किसी मन्दिर में दे दें। ऐसा करने से आपकी संतान के पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन मकर राशि वालों के लिये ये विशेष है।
  • अगर आप अपनी संतान की अच्छी सेहत सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको अहोई पूजा के समय पांच साबुत हल्दी की गांठ लेकर देवी मां के सामने रखनी चाहिए और पूजा के बाद देवी मां को प्रणाम करके उन हल्दी की गांठ को उठा लें और किसी मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपकी संतान की अच्छी सेहत सुनिश्चित होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन कुंभ राशि वालों के लिये ये विशेष है।
  • अगर आप अपनी संतान की अच्छी सेहत के साथ ही उसकी लंबी आयु भी सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज के दिन अहोई माता की पूजा के समय अपने बच्चे को भी अपने साथ में बिठाएं और उसे देवी मां का आशीर्वाद दिलाएं। अगर आपका बच्चा पास न हो, यानी वो अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस गया हो या फिर किसी और काम से बाहर गया हो तो उसका कोई कपड़ा साथ में रखकर अहोई माता की पूजा करें और देवी मां के सामने जल रहे दीपक की लौ पर हाथ फेरकर अपने बच्चे के कपड़े पर लगाएं। आप पूजा के समय वीडियो कॉल पर भी अपने बच्चे को देवी मां का आशीर्वाद दिला सकती हैं। इससे आपकी संतान को अच्छी सेहत के साथ ही लंबी आयु का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन मीन राशि वालों के लिये ये विशेष है।

Latest Lifestyle News