धर्म डेस्क: इन दिनों पार्टियों के बीच नया युद्ध शुरु हो गया है। वह है 'फास्ट वार'। जी हां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ये चल रहा है। जहां एक ओर राहुल गांधी ने राजघाट पर उपवास रखा था। अब 12 अप्रैल को बीजेपी के सांसद के साथ-साथ पीएम मोदी भी अपने ऑफिस में पूरे दिन उपवास रखेंगे।
जहां राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है और इसी के विरोध में सोमवार को उपवास रखा था। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए पहले ही उपवास की घोषणा की थी पर अब पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे।
हिंदू धर्म में व्रत-उपवास का अधिक महत्व है। उपवास भगवान की विशेष कृपा पाने के लिए किए जाते हैं। इनके संबंध में कुछ खास नियम भी बताए गए हैं। इन नियमों का पालन न करने पर व्रत का फल नहीं मिलता है, बल्कि जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं। साथ ही व्रत रखने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात मिलता है।
उपवास करते वक़्त ध्यान रखे ये नियम
- सुबह जल्दी उठ जाएं। देर तक न सोएं। साथ ही दिन और सू्र्यास्त के समय न सोएं।
- घर पर शांति रखें। वाद-विवाद से बचें।
- इस दिन किसी की भी बुराई न करें। बस भगवान का मनन करें।
- किसी दूसरे का धन हड़पने से बचें। साथ ही किसी चीज का लालच न करें।
- उपवास वनाले दिन किसी भी प्रकाश का नशा करने से बचें।
- किसी से अनैतिक काम करने से बचें।
- किसी प्रकार की हिंसा न करें।
- माता-पिता का और घर के बड़ों का अनादर न करें।
- बिना नहाए भोजन करें, पूजा न करें।
- किसी का मन न दुखाएं, किसी की बददुआएं न लें।
अगली स्लाइड में पढ़ें स्वास्थ्य लाभ के बारें में
Latest Lifestyle News