A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सिंहस्थ: महाकुंभ को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं, शिप्रा नदीं में मिल रहें है गंदे नाले

सिंहस्थ: महाकुंभ को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं, शिप्रा नदीं में मिल रहें है गंदे नाले

सिर्फ दो दिन सिंहस्थ के बाकी है जो कि 12 साल में एक बार आता है। साथ ही यह देश का सबसे बड़ा महाकुंभ माना जाता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अब भी गंभीर नजर नहीं आ रही हैं..

khan river

वकील का तर्क सुनने के बाद शासन की ओर से वकील मनोज मुंशी ने कहा कि शिप्रा नदी पर अब कोई नाला नहीं मिल रहा है, हमनें नर्मदा-शिप्रा लिंके के माध्यम से उज्जैन तक नर्मदा का पानी पहुंचा दिया है। जिसके कारण अब नदी पूर्णरुप से साफ है। साथ ही इसकी जांच निय़मित रुप से की जा रही है। इसलिए श्रृद्धालु यहां पर साफ पानी में स्नान कर सकेगे।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News