जानिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से घर में मकड़ी का जाल लगने से कैसे लगता है वास्तु दोष। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में मकड़ी जाल के बारे में कई बार जल्दबाजी में ऐसा होता है कि घर के निचले हिस्सों में तो सफाई कर दी जाती है, लेकिन छत या ऊपरी हिस्सों की ठीक से साफ-सफाई नहीं हो पाती, जिसके कारण वहां पर मकड़ी अपना घर बना लेती है।
सिर्फ साफ-सफाई की दृष्टि से ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर में मकड़ी के जाले बहुत अशुभ माने जाते हैं। मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है कि उसमें नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित हो जाती है। जिसके चलते घर के बाकी हिस्सों में भी नकारात्मकता फैल जाती है।
मकड़ी के एक जाले में असंख्य सूक्ष्मजीव रहते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। साथ ही ये घर में कलह की वजह भी बनते हैं और इससे सुख- समृद्दि का नाश होता है। घर में अशांति के कारण व्यक्ति चाहकर भी अपने काम में मन नहीं लगा पाता।
Latest Lifestyle News