A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कुंडली के हिसाब से ऐसे करें सूर्य को प्रसन्न

कुंडली के हिसाब से ऐसे करें सूर्य को प्रसन्न

नई दिल्ली: रविवार सूर्य देव की पूजा का विशेष दिन है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य का दोष है तो इस मंत्र के साथ पूजा जरुर करनी चाहिए। सूर्य देव बहुत ही जल्द प्रसन्न हो

lord sun

सूर्य सप्तम भाव में हो तो
जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य सपतम भाव में है तो वह जातक बहुत बड़ा दानी होता है। अगर वह दान देने में  उतर आता है तो वह सबकुछ दान कर देता है। पत्नि/पति जो होगे वह ऊंचे खानदान एवं श्रेष्ठ चरित्र के होगे।

अगर इस भाव में सूर्य अशुभ है तो पत्नी रोगी रहेगी एवं जातक स्वयं पराई स्त्रियों में रूचि लेगा। गुप्त रोग होंगे। पिता के साथ एवं राज्य संबंध अच्छे नही रहेंगे। घर से परेशान होकर साधु भी बन सकता हैं। क्रोधी स्वभाव लेकिन मित्र ग्रहों की सहायता से लाभ होगा। ससुराल सुख अच्छा नही रहता। इसको शुभ स्थित में लाने के लिए ये उपाय करें-

  • अगर आप चाहते है कि सूर्य शुभ स्थिति में हो तो  आग को दूध से बुझाए इससे आपको लाभ मिलेगा।
  • कम पर जाते समय थोड़ा मीठा गुड़ खाकर पानी पी ले।
  • रोटी खाने से पहले भोजन का थोड़ा सा हिस्सा आहुति में डाले।
  • काली गाय को घांस खिलाए एवं गाय की सेवा करे।

अगली स्लाइड में पढ़े दूसरें भावों के बारें में

Latest Lifestyle News