lord sun
सूर्य दशम भाव में हो तो
जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दशम भाव में है तो जातक अत्यधिक न्यायप्रिय, साहसी दृढ़ निश्चयी होगा। शत्रु का ज्ञाता एवं पराक्रमी स्वभाव के कारण अपनी स्थिति राजा तुल्य बना लेगा। राज्य लाभ एवं कीर्ति सुख मिलता है। पिता एवं वाहन का भरपूर सुख मिलता है।
अगर इस भाव में सूर्य अशुभ होने पर जातक वहमी, आडंबार प्रिय होगा। स्वयं के दोष एवं हानि हर समय गाता रहेगा। पुत्र संतान कम होगी या होगी ही नही। माता को कष्ट, मित्र पत्नी से वियोग के कारण मन अशांत रहेगा। इन उपायों से करें सूर्य को शभ स्थिति में।
- कोशिश करें कि काले-नीले कपड़े न पहने।
- बहते पानी में सिक्का या तांबे का पैसा डालना शुभ रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े दूसरें भावों के बारें में
Latest Lifestyle News