A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कुंडली के हिसाब से ऐसे करें सूर्य को प्रसन्न

कुंडली के हिसाब से ऐसे करें सूर्य को प्रसन्न

नई दिल्ली: रविवार सूर्य देव की पूजा का विशेष दिन है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य का दोष है तो इस मंत्र के साथ पूजा जरुर करनी चाहिए। सूर्य देव बहुत ही जल्द प्रसन्न हो

lord sun

सूर्य नवम भाव में है तो
जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य नवम भाव में है तो जातक भाग्यशाली होता है। साथ ही उसे वाहन का सुख होता है। लेकिन वह अपने भाइयों से दुखी रहता है। ऐसे जातक सत्य बोलने वाला, सुन्दर बालों वाला और नेक व्यक्ति होता है। यह भविष्य के बारे में अधिक सोचता हैं । कुल परंपराओं, देवताओं वृद्धों का आदर करने वाला होता है। निराश व्यक्तियों में आशा का संचार करने वाली कुशलता होगी। खानदानी परंपरा, सरकारी नौकरी, ठेकेदारी करने की रहेगी।

अगर भाव में सूर्य अशुभ होने पर व्यक्ति हर बार बात बदल देता है। बालपन में रोग ग्रस्त रहता है। दुष्ट, कू्रर, दंभी हो जाता है। भाइयों से अनबन रहेगी। दूसरा धर्म तक अपना लेता है। इसके लिए करें ये उपाय-

  • सफेद वस्तुओं को कभी खरीदे न ही पहने। सफेद चीजें जैसे कि चांदी, चावल, दूध का दान करें।
  • जितना संभव हो तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल करें।

अगली स्लाइड में पढ़े दूसरें भावों के बारें में

Latest Lifestyle News