A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र मंगलवार: सावधान रहें इस राशि के जातक, हो सकता है भारी नुकसान

मंगलवार: सावधान रहें इस राशि के जातक, हो सकता है भारी नुकसान

आज के दिन ऐसे सेनानायक जो हाथ में बेंत की छड़ी रखते हों, उन्हें आदर के साथ कुछ गिफ्ट करने से मंगल शुक्र कुयोग नष्ट होता है| जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन...

मकर राशि

मकर राशि
आज के दिन की शुरआत बेहद ही शानदार रहेगी। सुबह से ही आपको गुड न्यूज सुनने को मिलेंगी और ये सिलसिला शाम तक चलता रहेगा। बिजनेस में फायदेमंद सौदे हो सकते हैं।

इस राशि के डिजाइनरों को किसी खास प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलेगी। साथ ही परिवार में आपका वर्चस्व भी बढ़ेगा। पार्टनर का मिजाज अच्छा रहेगा। आज कुछ रचनात्मक या नया करने की कोशिश भी करेंगे और उसमें सफल रहेंगे। कामकाज पर पूरा ध्यान दें आपको इससे फायदा होगा साथ ही आपकी इमेज अच्छी होगी। दूसरों के मन में चल रही बातें आप बहुत सरलता से भांप लेंगे।

हर पहलू पर समझौते का मन बनाकर चलें तो अच्छा होगा यह न केवल आपके फेवर में साबित होगा, बल्कि बहुत से लोग आपकी बात का समर्थन भी करेंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी उनकी याद भी आएगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। सेहत भी अच्छी रहेगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News