A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज का पंचांग 18 अप्रैल 2018: बिजनेस और कोर्ट-कचहरी के लिए है ये सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, लेकिन इस अशुभ समय से रहें बचकर

आज का पंचांग 18 अप्रैल 2018: बिजनेस और कोर्ट-कचहरी के लिए है ये सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, लेकिन इस अशुभ समय से रहें बचकर

19 अप्रैल, गुरुवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। जिसके कारण आज भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनकी कृपा आसानी से पा सकते है। जानिए आचार्य इंदू प्रकाश से आज का क्या कहता है पंचाग, कौन से शुभ मुहूर्त में बिजनेस करना होगा शुभ।

<p>aaj ka panchang 19 april thursday 2018</p>- India TV Hindi aaj ka panchang 19 april thursday 2018

धर्म डेस्क: 19 अप्रैल, गुरुवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। जिसके कारण आज भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनकी कृपा आसानी से पा सकते है। जानिए आचार्य इंदू प्रकाश से आज का क्या कहता है पंचाग, कौन से शुभ मुहूर्त में बिजनेस करना होगा शुभ।  

राहुकाल
दिल्ली: दोपहर 01:58 से दोपहर बाद 03:35 तक
मुंबई: दोपहर 02:13 से दोपहर बाद 03:47 तक
चंडीगढ़: दोपहर 02:00 से दोपहर बाद 03:37 तक
लखनऊ: दोपहर 01:42 से दोपहर बाद 03:19 तक
भोपाल: दोपहर 01:55 से दोपहर बाद 03:31 तक
कोलकाता: दोपहर 01:12 से 02:47 तक
अहमदाबाद: दोपहर 02:14 से दोपहर बाद 03:50 तक

19 अप्रैल के शुभ मुहूर्त

  • अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते है तो उसके लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाली 20 तारीख को यानि कि कल सुबह 10:02 से दोपहर पहले 11:23 तक और
  • दोपहर 01:43 से रात 08:36 तक रहेगा।
  • अगर आप घर बनाना चाहते हैं तो उसके लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाली 23 तारीख को सुबह 05:48 से दोपहर 02:16 तक रहेगा।
  • आज नया बिजनेस शुरू करने के लिये कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है। अब ये मुहूर्त आने वाले अगले महीने की 5 तारीख को सुबह 08:09 से दोपहर 01:22 तक रहेगा।
  • अगर आप कोई कंस्ट्रक्शन शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिये आज कोई अच्छा मुहूर्त नहीं है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और शुभ मुहूर्त के बारें में

Latest Lifestyle News