नई दिल्ली: 23 जुलाई 2018 का शुभ मुहूर्त और शुभ समय हिन्दू पंचांग और हिंदी कैलेंडर के अनुसार आज की तिथि और शुभ चौघड़िया, शुभ मुहूर्त और शुभ समय में और दिन की शुभ चौघड़िया या शुभ बेला में कार्य करना हर एक प्रकार से शुभ होता है। अगर आप शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो ये ध्यान रखें की आज का शुभ समय कब है।
आपको ये भी ध्यान रखने की जरूरत है की हर एक कार्य का अलग मुहूर्त होता है इसलिए उस कार्य के बारे में भी जानकारी रखना और उसका शुभ मुहूर्त निकलवाना चाहिए। यहां हम सिर्फ आपके लिए आज का पंचांग क्या है, आज की तिथि क्या है, हिंदी का महीना और नक्षत्र क्या है? और शुभ अशुभ समय कब है, और आज का व्रत त्यौहार कौन कौन से हैं?
तारीख – 23 जुलाई 2018
दिन – सोमवार
हिंदी महीना – आषाढ़
तिथि – शुक्ल पक्ष, एकादशी – 16:24 तक
योग – शुक्ल – 07:27 तक
करण – भद्रा – 16:24 तक, बव – 29:25 तक
नक्षत्र – अनुराधा – 12:53 तक
सूर्योदय – 05:25 बजे
सूर्यास्त – 18:44 बजे
चंद्र राशि – वृश्चिक
चन्द्रास्त – 02:21 बजे
23 जुलाई 2018 का शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
आज का शुभ मुहूर्त समय – 12:00 से 12:54 तक
आज दिनांक 23 जुलाई 2018 सोमवार का व्रत और त्यौहार (23 July Panchang)
आज का व्रत-त्यौहार – देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारम्भ *गुजरात, वासुदेव द्वादशी, रवि नारायण एकादशी (उड़ीसा)
आज की जयंती – लोकमान्य तिलक जयंती, चंद्रशेखर आजाद
Latest Lifestyle News