A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शुभ-अशुभ मुहू्र्त 16 अप्रैल: क्या कहता है आज का पंचाग, किस समय कौन से काम करना होगा शुभ

शुभ-अशुभ मुहू्र्त 16 अप्रैल: क्या कहता है आज का पंचाग, किस समय कौन से काम करना होगा शुभ

आज का दिन बहुत ही खास संयोग लेकर आ रहा है। शुक्रवार होने के साथ-साथ प्रदोष व्रत का पड़ रहा है। जिसके कारण भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करना फायदेमंद साबित हो सकता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आज किस दिशा में जाना होगा शुभ साथ ही जानें और किस काम के लिए आज का दिन शुभ है।

पंचांग

विशेष पूजन: शिवलिंग व पीपल के निमित पूजन करें। तिल के तेल का दीप करें, चंदन से धूप करें, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, सफ़ेद तिल चढ़ाएं, दूध चढ़ाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, खीर का भोग लगाकर 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद खीर गरीबों में बाटें।

पूजन मंत्र: वं वृक्षाकाराय नमः शिवाय वं॥
पूजन मुहूर्त: प्रातः 09:30 से प्रातः 10:30 तक।

उपाय
सर्वार्थ सफलता के लिए पीपल पर दूध चढ़ाएं। 
सुहाग की रक्षा के लिए पीपल पर की 7 परिक्रमा करें।
पितृ दोष से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर चढ़े तिल जलप्रवाह करें

Latest Lifestyle News