नई दिल्ली: हमारे समाज में कई तरह के लोग रहते हैं। इन्हीं में से एक ही मिडिल क्लास के लोग। जो कि हर छोटी-छोटी चीज में अपनी खुशी ढूढ़ते हैं। जहां पर हर एक काम का दिन डिसाइड होता है। जैसे कि कुछ स्पेशल खाना सिर्फ संडे के ही दिन बनेगा। या फिर कही घूमने या शॉपिंग के लिए भारी छूट में ही जाएगे। यह एक मिडिल क्लास की अपनी पहचान है। भारत एक ऐसा देश है जहां पर मिडिल क्लास की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसी ही हम आपको कुछ चीजों के बारें में बता रहे है। जो कि एक आम इंसान के घर जरुर होती है। शायद इनमे से कुछ चीजें आपके भी करते होगे। तो देखें पूरी लिस्ट कि आखिर आपके घर क्या-क्या होता है। यह ऐसी आदते है जो कि सदियों से अपने चलती आ रही है. जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी यूं ही बढ़ती रहेगी।
- बिस्तर के नीचे हमेशा अच्छी-अच्छी पॉलीथीन या बैग इकट्ठा करना।
- बच्चे के पैदा होते ही उनके भविष्य के बारे में सोचते हुए मां का मन्नत मांगना।
- मानसून में बिजली चमकते ही एंटीना या डिश का तार टीवी से हटा देना। जिससे बिजली नीचे उतर कर न आए।
- घर में कोई कामकाज होने के बाद बचा खाना पड़ोसियों के साथ मिल बांट कर खाना।
- घर में पड़ोसी कोई चीज लाए तो बर्तन खाली न भेजना।
- मेहमानों के आने पर नई क्राकरी को बाहर निकालना
- दीपावली पर आए गिफ्ट एक दूसरे के रैपर से बदल कर पड़ोसियो को देना
- रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ऑरिगेनों और कैचप के सेशे उठा लाना
- नई गाड़ी पर लगी पॉलीथीन को महीनों तक न हटाना
- वेज घरों में संडे को कड़ी या राजमा चावल बनना
- गली से निकलने वाले हर फेरी वाले को रोककर भाव पूछना
ये भी पढ़ें-
रिसर्च में खुलासा, इस कारण तमाम कोशिशों के बावजूद हो जाता है ब्रेकअप
दिखें ये 7 संकेत तो पार्टनर से बना लें दूरी, वो नहीं है आपके रिश्ते के लायक
अधिकतर लड़कियां अपने पार्टनर से छिपाती है ये 5 बातें, पहले ही आज भी जान लें
Latest Lifestyle News