A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा चिलचिलाती गर्मी में आपका माथा ठंडा कर देगा ये गुड़ का शरबत, जानें रेसिपी और फायदे

चिलचिलाती गर्मी में आपका माथा ठंडा कर देगा ये गुड़ का शरबत, जानें रेसिपी और फायदे

गुड़ का शरबत के फायदे: गुड़ का शरबत सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। खास बात ये है कि ये शरीर में खून की कमी को भी दूर करता है।

gud_sharbat_benefits- India TV Hindi Image Source : FREEPIK gud_sharbat_benefits

गुड़ का शरबत के फायदे: गुड़ का शरबत (gud sharbat) गर्मियों में पेट के लिए कई प्रकार से फायदेमंद माना जाता है। गजब की बात का ये है कि इसे बनाना बेहद आसान है और आप इसे बना कर अपने फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं। दरअसल गुड़ का शरबत पीना, शरीर में तापमान को बैलेंस करने का एक तरीका हो सकता है। इसके अलावा गर्मियों में पेट की समस्या भी ज्यादा बढ़ जाती है जिसमें कि इस शरबत का सेवन ( gud sharbat benefits) कई प्रकार से फायदेमंद है। साथ ही गर्मियों में गुड़ का शरबत पीने के कई फायदे हैं। पर उससे पहले जानते हैं गुड़ का शरबत बनाने की विधि ( Gur Ka Sharbat Recipe)

गुड़ का शरबत बनाने की विधि-Gur sharbat recipe

गुड़ का शरबत बनाने के लिए एक जग में पानी लीजिए। 
अब इसमें गुड़ को भिगोकर अच्छी तरह मिलाएं।
जब गुड़ घुल जाए तो इसे छलनी से छान लें। कोशिश करें कि दो बार छान लें।
अब इसमें तुलसी के बीज को 5 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। 
भीगे और फूले हुए तुलसी के बीजों को मिला लें। 
अब ऊपर से नींबू का रस मिला लें। 
अब ऊपर से पुदीने की पत्तियों को पीस कर मिला लें।
फिर इसे बर्फ डालकर पिएं।

Image Source : freepikgud_sharbat

Happy Akshaya Tritiya 2023 Wishes: अक्षय तृतीया पर इन खास मैसेज और तस्वीरों के साथ आपनों को भेजें शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

गुड़ का शरबत के फायदे-Gud sharbat benefits

1. लू से बचाता है गुड़ का शरबत

गुड़ का शरबत, लू से बचाव में मददगार है। इस शरबत को पीने से शरीर का तापमान बैलेंस रहता है और आप अचानक गर्मी और ठंड का शिकार नहीं होते हैं। इसके अलावा गुड़ का शरबत पीना शरीर के पीएच को बैलेंस करने और बढ़ते-घटते तापमान के बीच सेहतमंद रखने में मदद करता है। 

2. आयरन की कमी को दूर करता है

आयरन की कमी को दूर करने में गुड़ का शरबत पीना सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, गुड़ आयरन से भरपूर है जो कि शरीर में खून की कमी को दूर कर सकता है। तो, अगर आपको एनीमिया की बीमारी है तो, आपको गुड़ का शरबत जरूर पीना चाहिए। 

तरबूज खाने के ही नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने के भी हैं कई फायदे, जानें 3 तरीके

3. लिवर डिटॉक्स में मददगार है गुड़ का शरबत 

लंच और डिनर के बाद गुड़ का शरबत पीने से पाचन एंजाइम सक्रिय होकर कब्ज से बचाव होता है। पर खास बात ये है कि ये लिवर को डिटॉक्स करता है और शरीर को साफ करता है। इसके अलावा इसका पोटेशियम शरीर में हाइड्रेशन बढ़ाने और मांसपेशियों के निर्माण को बढ़ावा देने में मददगार है। इस तरह ये शरबत शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News