A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा इस तरीके से घर पर बनाएं फूली हुई करारी आलू पूरी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां; जानें बनाने की विधि

इस तरीके से घर पर बनाएं फूली हुई करारी आलू पूरी, लोग चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियां; जानें बनाने की विधि

अगर आपको भी आलू पूरी बहुत पसंद है लेकिन पूरी बनाते समय पूरी से आलू बाहर आ जाता है। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत होती है तो आप इस स्टाइल में बनाएं करारी आलू पूरी और देखें लोग कैसे चटकारे लेकर खाते हैं।

Aloo Puri Recipe - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Aloo Puri Recipe

स्वाद से भरी फूली हुई कुरकुरी आलू पूड़ी इतनी टेस्‍टी होती है कि कई बार लोग बिना सब्जी, रायते के ही इसे खा लेते हैं। अक्सर लोग नाश्ते में या फिर डिनर में आलू पूरी खाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार आलू पूरी ढंग से नहीं बन पाती है। पूरी  बनाते समय उसका आलू बाहर आ जाता है जिससे लोग परेशान रहते हैं और फिर इसे जल्दी नहीं बनाते हैं। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत होती है तो आज हम आपको बताते हैं कि आप मिनटों में कैसे करारी आलू पूरी बना पाएंगे। आइए आज जानते हैं कैसे बनाई जाती है कुरकुरी आलू पूड़ी

आलू पूड़ी की सामग्री

  1. गेहूं का आटा-1  कप
  2. 1 कप सूजी 
  3. 1 कप गर्म पानी 
  4. 2 उबले हुए आलू 
  5. धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  6. लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
  7. हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
  8. जीरा - 1 चम्मच 
  9. अज़वायन- 1/4 छोटी चम्मच
  10. तेल- पूरियां तलने के लिए
  11. हरा धनिया- (बारीक कटा हुआ)
  12. नमक- स्वादानुसार

आलू पूरी बनाने की विधि

आलू पूरी बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप सूजी में 1 कप गर्म पानी मिलाएं और उसे अच्छी तरह मिलाकर 10  मिनट के लिए बगल में रख दें।  अब इस मिश्रण में 2 मैश किये हुए उबले हुए आलू, 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच, जीरा - 1 चम्मच, अज़वायन- 1/4 छोटी चम्मच, स्वादानुसार नमक इस में मिलाएं। उसके बाद इसमें 1 कप गेहूं का आटा मिलाएं और इन्हें आपस में अच्छी तरह से गूंथ लें। अब आटे का लोई बनाएं और उसे पूरी के छोटे छोटे आकार में बनाकर तेल में छान लें। आपका मसाला आलू पूरी तैयार है। अब आपका इसका आलू सब्जी के साथ लुत्फ़ उठायें। 

म्यूसली की इस हेल्दी रेसिपी से करें दिन की शुरुआत, सेहत को होंगे कई फायदे; झटपट तैयार होगा ये ब्रेकफास्ट

Latest Lifestyle News