A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा ब्रोकोली से बनाएं हाई प्रोटीन पास्ता, स्वादिष्ट इतना की हर कोई पूछेगा रेसिपी

ब्रोकोली से बनाएं हाई प्रोटीन पास्ता, स्वादिष्ट इतना की हर कोई पूछेगा रेसिपी

ब्रोकोली का पास्ता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसे आसानी से बनाया जा सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं इसे कैसे बनायें

Broccoli pasta - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Broccoli pasta

सर्दियों के महीने में बाजार ब्रोकोली से गुलज़ार होते हैं। इसका सूप और सलाद लोग बेहद चाव से खाते हैं। लेकिन इसका सेवन ज़्यादातर वही लोग करते हैं जो अपनी सेहत को लेकर सचेत रहते हैं। अगर आप भी ब्रोकली खाना चाहते हैं लेकिन आपको इसका स्वाद नहीं भात है तो आप इसका पास्ता बनाकर खा सकते हैं। अब आ सोच रहे होंगे कि ब्रोकोली का पास्ता भी बनता है क्या? तो हम आपको बता दें जी हाँ! ब्रोकोली का पास्ता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसे आसानी से बनाया जा सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं इसे कैसे बनायें।

ब्रोकोली पास्ता के लिए सामग्री

  1. 300 ग्राम गेहूं का आटा
  2. 250 ग्राम ब्रोकोली
  3. नमक स्वाद अनुसार 

सॉस सामग्री:

  1. 250 ग्राम चना
  2. लहसुन की 2 कलियाँ
  3. 200 ग्राम टमाटर
  4. 100 ग्राम टमाटर का पेस्ट
  5. इटेलियन हर्ब्स 
  6. नमक मिर्च

ब्रोकोली पास्ता बनाने की विधि

सबसे पहले ब्रोकोली को उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक यह नरम न हो जाए। अब इसे अच्छी तरह मैश कर लें। अब मैश किए हुए ब्रोकोली से आटा गूंधें। अब आटा गूंथ कर हो जाए तब इसे एक साइड में रख दें। अब कैची के इस्तेमाल से आटे की लोई बनकर उसे पास्ता स्टाइल में काटें। अब एक कड़ाही में पानी उबालें और उस उबलते हुए पानी में जो अपने पास्ता स्टाइल में ब्रोकोली कट किया है उसे डाल दें जब वह हल्का कड़क हो जाये तब उसे पानी से निकालें। अब कड़ाही में तेल डालकर लहसुन, चने, मसले हुए टमाटर और टमाटर के पेस्ट को अच्छी तरह से भूनें। जब वे पक जाए तब उसमे ब्रोकोली का पास्ता ऐड करें। और 10 मिनट बाद आपका ब्रोकोली पास्ता तैयार है।

मखाना डोसा से करें अपने दिन की शुरुआत, कोलेस्ट्रॉल और शुगर भी करता है कंट्रोल; जानें बनाने की विधि

Latest Lifestyle News