कई बार घर में कोई सब्जी नहीं होती है और मेहमान आ जाते हैं। ऐसे में आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या बनाएं तो, बता दें कि आप फटाफट प्याज की सब्जी बना सकते हैं। प्याज की सब्जी को आप आसानी से आधे घंटे के अंदर बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब लगता है। तो, आइए जानते हैं प्याज की सब्जी कैसे बनाएं?
प्याज सब्जी के लिए सामग्री:
3 प्याज, 1 टमाटर, करी पत्ता, एक चम्मच जीरा, आधा चम्मच राई, एक चम्मच सूखा धनिया, चुटकी भर हल्दी, दो कटी हरी मिर्च, हरी धनिया की पत्ती, आधा चम्मच लाल मिर्च, 2 बड़े चम्मच तेल, नमक स्वाद अनुसार
प्याज की सब्जी बनाने का तरीका:
-
पहला स्टेप: प्याज की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया टमाटर को साफ़ पानी से धोएं और उसके बाद उन्हें बारीक काट लें।
-
दूसरा स्टेप: अब गैस ऑन करें और उस पर गहरी कड़ाही रखें। जब कड़ाही गर्म हो जाये तब उसमें 2 बड़े चम्मच तेल डालें। अब करी पत्ता, दो कटी हरी मिर्च, एक चम्मच जीरा, आधा चम्मच राई से तड़का लगाएं। जब ये हल्के सुनहरे हो जाएं तब इसमें बारीक प्याज डालें। प्याज जल्दी सुनहरा हो जाए इसलिए ढक दें। गैस की फ्लेम मेडियम रखें वरना प्याज जल सकता है।
-
तीसरा स्टेप: जब प्याज सुनहरा हो जाये तब उसमें 2 कटे हुए टमाटर डालें। अब इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। एक बार फिर से ढक दें ताकि टमाटर गल जाए। जब टमाटर अच्छी तरह गल जाए तब इसमें एक चम्मच सूखा धनिया, चुटकी भर हल्दी, आधा चम्मच लाल मिर्च और स्वाद अनुसार नमक मिलाकर एक गिलास पानी डालें और सब्जी को अच्छी तरह पकने दें। 5 मिनट के बाद गैस बंद कर दें। आपकी प्याज की सब्जी बनकर तैयार है। हरी धनिया की पत्ती से सब्जी को गार्निश करें। गर्मागरम सब्जी को रोटी के साथ खाएं।
Latest Lifestyle News