A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Kitchen Hacks:हरी सब्जियों को पकाने से पहले ज़रूर करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Kitchen Hacks:हरी सब्जियों को पकाने से पहले ज़रूर करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Kitchen Hacks: बाज़ार से आई हर सब्जी को अच्छे से धोना ज़रूरी होता है। लेकिन खासकर हरी सब्जियों की सफाई खास तरीके से की जाती है। इनमें पाए जाने वाले कीटनाशक जल्दी से सब्जियों से हटते नहीं है।

green leafy vegetables cleaning- India TV Hindi Image Source : PIXABAY green leafy vegetables cleaning

Highlights

  • हरी पत्तेदार सब्जियों को कैसे करें साफ
  • सब्जियों की सफाई के लिए हल्के गर्म पानी का करें इस्तेमाल

Kitchen Hacks: अक्सर आपने अपने बड़ों से सुना होगा की हमें हरी सब्जियां खानी चाहिए। सेहत के लिए हरी सब्जी फायदेमंद होती है। हरी सब्जी खाने से दिमाग और शरीर दोनों का विकास अच्छे से होता है। ये सब्जियां हमें बीमारियों से दूर रखती हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां, खासतौर साग के अंदर काफी पौष्टिक होता है। इनसे शरीर को न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। लेकिन क्या आपने ये सुना है कि इन सब्जियों को खाने से बीमार भी पड़ सकते हैं। शायद नहीं, लेकिन ऐसा हो सकता है। अगर आप हरी सब्जियों को बनाने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल नहीं रखते हैं तो। 

दरअसल बाज़ार से आई हर सब्जी को अच्छे से धोना ज़रूरी होता है। लेकिन खासकर हरी सब्जियों की सफाई खास तरीके से की जाती है। इनमें पाए जाने वाले कीटनाशक जल्दी से सब्जियों से हटते नहीं है। सिर्फ पानी से नहीं बल्कि कुछ चीज़ों के इस्तेमाल से साग और हरी सब्जियों को अच्छे से साफ किया जा सकता है। 

1. धोने से पहले हाथों से करें साफ

  • - यदी आप घर पर बाज़ार से कोई पत्तेदार हरी सब्जी लाएं हैं तो इसे पानी से धोने से पहले हाथों से साफ करें। 
  • - ऐसा करने से काफी हद तक इसमें जमी मिट्टी और कीड़े मकौड़े साफ हो जाते हैं। 

Image Source : pixabaygreen leafy vegetables cleaning

2. हल्के गर्म पानी का करें इस्तेमाल

  • - गर्म पानी शरीर की परेशानियों से लेकर सब्जियों तक के लिए फायदेमंद है। 
  • -एक बर्तन में पानी को हल्का गर्म कर लें और इसमें पत्तेदार सब्जी या हरी सब्जी को डुबो दें।
  • - ऐसा करने से आप फूड पॉइजनिंग की समस्या से बच जाएंगे। 

Gram Flour: क्या पकौड़ों को देखकर बेकाबू हो जाती है आपकी ज़ुबान, तो आज ही करना सीखिए असली और नकली बेसन की पहचान

Image Source : pixabaygreen leafy vegetables cleaning

3. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

  • - सब्जियों को धोने से पहले पानी में बेकिंग सोडा मिला लें।
  • - एक बर्तन पानी में बेकिंग सोडा को डालें और फिर इसमें साग को डुबो दें और फिर पानी से साफ करें।
  • - ऐसा करने से सब्जियों में न दिखाई देने वाले कीटनाशक खत्म हो जाएंगे। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)

Matar Pulao Recipe: अगर खाना बनाने का न करें मन तो डिनर में फटाफट बनाएं मटर पुलाव, ये आसान रेसिपी आएगी काम

Latest Lifestyle News