करवाचौथ के दिन सुहागन महिलाएं दिनभर अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और फिर रात में अपने पति के हाथ से पानी पीकर अपने व्रत को खोलती हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने-अपने घरों में कुछ मीठा बनाना पसंद करते हैं। अगर आप भी चावल की खीर बनाते-बनाते बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आपको जाफरानी खीर की रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। आइए हैदराबाद की मशहूर इस खीर को बनाने के आसान तरीके के बारे में जानते हैं।
पहला स्टेप- जाफरानी खीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप चावल को धोकर पानी में कुछ घंटों के लिए भिगोकर रखना है।
दूसरा स्टेप- अब एक कटोरी में चार स्पून दूध निकालिए और इसमें 10-15 केसर के धागे डालकर रख दीजिए।
तीसरा स्टेप- मोटे तले वाली कढ़ाई में हल्की आंच पर एक लीटर दूध को गर्म होने के लिए चढ़ा दीजिए। दूध के गर्म होने तक भीगे हुए चावल को एक स्पून घी में तल लीजिए।
चौथा स्टेप- इसके बाद उबलते हुए दूध में तले हुए चावल को डालते हुए चलाते रहें। जब चावल पक जाएं, तब आप इसमें 150 ग्राम चीनी मिला सकते हैं।
पांचवां स्टेप- इस खीर के स्वाद को बढ़ाने के लिए आप इसमें एक स्पून इलायची पाउडर और केसर के धागों को एड कर लीजिए।
छठा स्टेप- खीर को अच्छी तरह से पकाकर गैस बंद कर दीजिए। इसके बाद एक पैन में घी गर्म कर 2-2 स्पून बारीक कटे हुए बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश को थोड़ा सा फ्राई कर लीजिए।
जब आप इस खीर में इन सभी ड्राई फ्रूट्स को मिला लेंगे, तब आपकी जाफरानी खीर सर्व करने के लिए तैयार हो जाएगी। करवाचौथ के व्रत के बाद इस खीर को टेस्ट करते ही आपका दिल खुश हो जाएगा। हैदराबाद की इस स्पेशल जाफरानी खीर को खाने के बाद आपको चावल की खीर का स्वाद फीका लगने लगेगा।
Latest Lifestyle News