A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा इस ड्रिंक के आगे फेल है पेप्सी और कोका कोला, 20 रुपए में एक बार बनाएं और महीने भर करें इस्तेमाल

इस ड्रिंक के आगे फेल है पेप्सी और कोका कोला, 20 रुपए में एक बार बनाएं और महीने भर करें इस्तेमाल

Desi drink for summer recipe: गर्मियों में कच्चे आम की चटनी और अचार तो आपने खूब खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी आम का पन्ना बनाकर पिया है? अगर नहीं तो यहां देखें इसकी आसान रेसिपी।

aam panna recipe- India TV Hindi Image Source : FREEPIK aam panna recipe

Aam Panna Recipe: गर्मी के मौसम में अगर आपको भी कोल्ड ड्रिंक या सोडा पीना पसंद है तो इसे आज ही बंद कर दें। क्योंकि कोल्ड ड्रिंक से तुंरत तो आराम मिलता है लेकिन इसके सेहत पर कई बुरे असर भी होते हैं। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीने के बजाए आप घर में बनने वाला आम पन्ना पी सकते हैं। इस मौसम में कच्चा आम आसानी से 20 से 30 रुपए किलो मिल जाता है। यहां हम आपको एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जिससे आपको आम पन्ना पीने के लिए हर दिन कच्चा आम उबालने या भूनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आम पन्ना की इस रेसिपी को आप आसानी से बनाकर फ्रिज में 1 महीने के लिए स्टोर भी कर सकते हैं। 

आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री (Ingredients to make Aam Panna)

  1. कच्चा आम- आधा किलो
  2. हरी मिर्च- 2
  3. अदरक- 1 इंच का टुकड़ा
  4. पानी- आधा 100 ML
  5. चीनी- 150 ग्राम
  6. काली मिर्च का पाउडर- आधा चम्मच
  7. भुना जीरा पाउडर- 1 चम्मच
  8. भुना सौंफ पाउडर- 1 चम्मच
  9. सफेद नमक- स्वादानुसार
  10. काला नमक- 1 चम्मच

आम पन्ना बनाने की विधि 

कच्चे आम को साफ पानी से धोकर इसे गैस पर रोस्ट करें। इसके बाद एक प्लेट पर निकाल दें और ठंडा होने पर इसका छिलका हटा लें। इसके बाद सभी से पल्प निकलकर इसकी गुठली फेंक दें। आम के पल्प को मिक्सर जार में डालें, अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च का पाउडर, भुना जीरा पाउडर, भुना सौंफ पाउडर, सफेद नमक और काला नमक डालें। इन सभी को मिक्सी में अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें। अब गैस पर चीनी और पानी को एक बर्तन में उबाल आने तक पकाएं और इसमें कच्चे आम वाला पेस्ट मिला दें। पेस्ट मिलाने के बाद चलाते हुए 5 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं। इसे ठंडा होने पर कांच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें। जब भी आपको आम पन्ना पीना हो तो 2 चम्मच इस पेस्ट को गिलास में डालें और ऊपर से बर्फ और ठंडा पानी मिलाएं। आपका टेस्टी आम पन्ना तैयार है।

यह भी पढ़ें: दूध जल जाए तो अफसोस न मनाएं! झटपट बनाएं ये टेस्टी हलवाई वाली मिठाई, मेहमान भी खाकर कहेंगे- वाह...

बीमारी भुला देगा इन पत्तियों का पराठा, अल्सर और लो बीपी वाले भी बड़े चाव से खाएं

इन पत्तियों में है हड्डियों को फौलादी बनाने का दम, हफ्ते में 1 बार तो जरूर खाएं इनसे बना साग

Latest Lifestyle News