A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Kitchen Tips: अगर अदरक-लहसुन के पेस्ट को इस तरह करेंगे स्टोर, तो महीनों तक बना रहेगा फ्रेश

Kitchen Tips: अगर अदरक-लहसुन के पेस्ट को इस तरह करेंगे स्टोर, तो महीनों तक बना रहेगा फ्रेश

जानिए अदरक-लहसुन के पेस्ट को लंबे समय तक के लिए स्टोर करने का शानदार तरीका।

अदरक-लहसुन के पेस्ट को स्टोर करने का तरीका- India TV Hindi Image Source : FREEPIK अदरक-लहसुन के पेस्ट को स्टोर करने का तरीका

भारतीय खाने में जब तक अदरक और लहसुन का इस्तेमाल न हो खाना फीका सा रहता है। इसलिए लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन-अदरक का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन्हें जल्दी-जल्दी सारा काम खत्म कर के बाहर जाना पड़ता है उनके लिए लहसुन छीलना और अदरक-लहसुन का पेस्ट बनना बड़ा झंझट का काम होता है। ऐसे में फिर वो कई बार खाने में अदरक-लहसुन का यूज नहीं कर पाते। अगर आप भी रोज-रोज के इस झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपकी ये परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और ये करीब 6 महीने तक फ्रेश भी रहेगा। जानिए अदरक-लहसुन के पेस्ट को लंबे समय तक के लिए स्टोर करने का शानदार तरीका।

 

अदरक-लहसुन के पेस्ट को इस तरह स्‍टोर करें 

  1. अदरक-लहसुन के पेस्ट को स्‍टोर करने के लिए सबसे पहले अदरक को छील कर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट दें।
  2. फिर लहसुन छीलकर इनमें से कलियां निकाल लें।
  3. उसके बाद अदरक और लहसुन को बराबर मात्रा लें।
  4. अब इसे अच्छी तरह मिक्सी में पीस लें।
  5. इसके बाद चम्मच की मदद इस पेस्ट को आइस ट्रे में डाल दें।
  6. आइस ट्रे को प्लास्टिक से रैप कर लें और इसे 12 घंटे के लिए फ्रिजर में रख दें।
  7. जब अदरक-लहसुन का पेस्ट जम जाए तो आइस क्यूब को निकालकर एक प्लास्टिक बैग में पैक कर दें।
  8. उसके बाद आपको जब भी अदरक-लहसुन का पेस्ट इस्तेमाल करना हो इस क्यूब्स से अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल लें।
  9. इन तरीकों से आप अदरक-लहसुन के पेस्ट को 6 महीने तक स्टोर रख सकते हैं।
  10. यदि आप इस पेस्ट को किसी एयर टाइट कंटेनर में रख लें तो ये 6 महीने से ज्यादा समय तक स्टोर रह सकता है। इसके लिए बस इसमें अदरक और लहसुन के पेस्ट पर 3 से 4 चम्मच विनेगर डाल दें।
  11. ऐसा करने से पेस्ट का रंग थोड़ा बदल जाएगा पर आप इन्हे लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं।

सरसों तेल असली है या मिलावटी? इन तरीकों से चुटकियों में हो जाएगी पहचान

Katori Chaat: बारिश में कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर में बनाएं ये स्ट्रीट स्टाइल चाट

Pizza Recipe: बच्चों को नहीं भाती है रोटी तो झटपट बनाएं रोटी पिज्जा, रेसिपी है बेहद आसान

Latest Lifestyle News