A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Chaitra Navratri: नवरात्रि में खाएं बिना प्याज-लहसुन वाला ये 3 सात्विक रायता, पेट ठंडा करने के साथ मिलेंगे कई फायदे

Chaitra Navratri: नवरात्रि में खाएं बिना प्याज-लहसुन वाला ये 3 सात्विक रायता, पेट ठंडा करने के साथ मिलेंगे कई फायदे

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है और इस दौरान लोग व्रत में खाई जाने वाली नई नई चीजों की रेसिपी खोजते हैं। ऐसे में आप इन चीजों से घर में रायता बना सकते हैं।

kheere ka raita- India TV Hindi Image Source : FREEPIK kheere ka raita

Chaitra Navratri 2023: चैत्र की नवरात्रि शुरू हो चुकी है और बहुत से लोग इस दौरान व्रत रख रहे हैं। ऐसे में खान-पान की कमी के कारण आप कमजोरी या फिर पानी की कमी के शिकार हो सकते हैं। इस दौरानम में जरूरी ये है कि आप अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करें जो कि शरीर को समय समय पर रिहाइड्रेट करे और आपके पेट को ठंडा रखने का काम करे। इस दौरान बिना प्याज और लहसुन से बने इन चीजों के रायते का आप सेवन कर सकते हैं।

नवरात्रि में खाएं बिना प्याज लहसुन वाला ये 3 सात्विक रायता-Raita to rehydrate body in Navratri fast in hindi

1. खीरे का रायता-Kheere ka raita

खीरे में 90 प्रतिशत तक पानी होता है। ऐसे में इस रायते का सेवन नवरात्रि में आपको गर्मी और पानी की कमी से बचा सकता है। साथ ही ये रायता पेट को ठंडा करने वाले और बॉडी टेंप्रेचर को बैलेंस रखने वाला भी है। तो, रोज व्रत के दौरान 1 कटोरी दही लें, फिर इसनें खीरा कद्दूकस करके मिला लें। ऊपर से थोड़ा सा काली मिर्च और जीरा भून कर और कूट कर मिला लें। एक हरी मिर्ची और धनिया काट कर मिलाएं और फिर इस रायते का सेवन करें। 

क्या पालक के नाम पर मिल रहा है पशुओं का चारा? घर के बाहर खाने से पहले सौ बार सोचें

2. लौकी का रायता-lauki ka raita

लौकी का रायता व्रत के दौरान कब्ज की समस्या से बचने में मदद कर सकता है। इस रायते का सेवन पेट को हाइड्रेट करने के साथ, शरीर के बाकी अंगों के काम काज को तेज करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये पेट का मेटाबोलिक रेट और बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है जिससे व्रत के दौरान आप कब्ज से बचे रह सकते हैं। तो, लौकी को काट कर उबाल लें। ठंडा होने पर इसे मैश करें, दही और सेंधा नमक मिला कर इसका सेवन करें। 

Image Source : freepikpalak ka raita

बहुत काम की है विटामिन डी से भरपूर ये सब्जी, हाई कोलेस्ट्रॉल वाले मरीजों के लिए है फायदेमंद

3. पालक का रायता-Palak ka raita

पालक का रायता शरीर को एनर्जी देने का काम कर सकता है। इस रायते को खाने से शरीर और ब्रेन को एनर्जी मिलती है और शरीर दिन भर आराम से काम कर सकता है। तो, पालक लें, इसे धो लें और 2 से 3 सीटी लगा लें। उसके बाद इसे मैश कर लें और फिर इसमें सेंधा नमक और दही मिलाएं। हरी मिर्च और धनिया पत्ता काट कर मिला लें। अब इसका सेवन करें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News