क्या आप भी सुबह-सुबह जल्दी बनाई जाने वाली डिश बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको बेसन के पराठे की रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। अगर आप बेसन का चीला खाते-खाते बोर हो गए हैं तो आपको बेसन के पराठे बनाकर देखने चाहिए। यकीन मानिए इस हेल्दी डिश को टेस्ट कर आपका दिल खुश हो जाएगा। सबसे अच्छी बात ये है कि बेसन के पराठे को बनाने के लिए आपको ज्यादा समय की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
पहला स्टेप- बेसन का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कंटेनर में दो कप बेसन और आधा कप आटा निकाल लीजिए।
दूसरा स्टेप- अब आपको इस कंटेनर में एक स्पून जीरा, एक स्पून हल्दी पाउडर और दो स्पून धनिया पाउडर भी एड कर लेना है।
तीसरा स्टेप- इसी कंटेनर में 4 स्पून बारीक कटा हुआ प्याज, एक स्पून बारीक कटी हुई अदरक और 4 स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया मिक्स कर आटे को अच्छी तरह से गूंथ लीजिए।
चौथा स्टेप- अब इस गुंथे हुए आटे में थोड़ा सा तेल मिलाकर इसे एक कढ़ाई में लगभग 2 मिनट तक भून लीजिए।
पांचवां स्टेप- इस भुने हुए मिक्सचर में नमक भी मिला लीजिए। अब आपको इस आटे की लोई बनाकर पराठे बेल लेने हैं।
छठा स्टेप- अब एक पैन में आपको इन पराठों को दोनों साइड से अच्छी तरह से सेंक लेना है।
आप बेसन के इन गर्मागर्म पराठों को चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। यकीन मानिए आपको इन पराठों का टेस्ट इतना ज्यादा पसंद आएगा कि आप हर दूसरे दिन इन्हें बनाकर खाना पसंद करेंगे। टेस्टी होने के साथ-साथ बेसन के ये पराठे आपकी सेहत के लिए हेल्दी भी हैं।
ये भी पढ़ें:
सावन के व्रत में भोलेनाथ को चढ़ाएं मखाने की खीर का भोग, इस रेसिपी को फॉलो कर झटपट तैयार हो जाएगा प्रसाद
शाम को खाना है कुछ चटपटा? फटाफट बना लें चना दाल कचौड़ी, मिट जाएगी सारी क्रेविंग
घर पर ऐसे बनाएं कच्चे आम की चटनी, बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबकी बन जाएगी फेवरेट
Latest Lifestyle News