रेसिपी डेस्क: बर्गर का नाम लेते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है। फिर क्या आप झट से ऑर्डर कर लेते है। एक बर्गर की कीमत 500 से कम होगी, लेकिन हम आपको एक ऐसे बर्गर के बारें में बता रहे है। जो कि दुनिया का सबसे महंगा बर्गर है। जी हां टोक्यो के एक रेस्त्रां में दुनिया के सबसे महंगे बर्गर की बिक्री शुरु हो चुकी है।
इस बर्गन को Oak Door स्टीकहाउस में काम करने वाले शेफ पैट्रिक शिमादा ने तैयार किया है। जो कि खास चीजों से बनकर तैयार हुआ है। शेफ ने इस बारें में कहा कि जापान नए इम्पीरियल एरा में प्रवेश कर रहा है। ये मौका जिंदगी में एक बार आता है और इसलिए उन्होंने कुछ खास करने का सोचा।
इस बर्गर की कीमत
अब कीमत की बात की जाएं तो यह करीब 63 हजार रुपए का है। जिसकी ब्रिकी जून से शुरु हो जाएगी। इस बर्गर का नाम 'गोल्डेन जॉयंट बर्गर' रखा गया है।
इस बर्गर में ये चीजें की गई यूज
इस बर्गर को बनाने के लिए बीफ स्लाइस, चीज, टोमैटो और अन्य आइटम का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसमें सबसे खास है डस्टेड गोल्ड से बना हुआ इसका बन है। यह बर्गर 6 इंच चौड़ा और 10 इंच लंबा है। इसे जापान के क्राउन प्रिंस नरुहितो के पद संभालने के सेलिब्रेशन के सिलसिले में तैयार किया गया है।
ऐसे होगी बुकिंग
अगर कोई इस बर्गन को खाना चाहता है तो इसके लिए आपको 3 दिन पहले ऑर्डर करना होगा।
IPL में इन रेस्टोरेंट ने दिया सुपर से भी ऊपर वाला ऑफर, सिर्फ इतने रुपए में Beer और खाने का लुत्फ उठाइए
Dal Makhani Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी पंजाबी स्टाइल दाल मखनी
Punjabi Style Rajma Masala Recipe: घर पर ऐसे बनाएं पंजाबी स्टाइल में राजमा मसाला
Latest Lifestyle News