फ्रीज में नहीं है जगह, तो इन टिप्स से रखें खाने की चीजों को फ्रेश
अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो हम आपको अपनी खबर में बताते है कि कैसे बिना फ्रीज इस्तेमाल किएं कैसे अपनी चीजों को खराब होने से बचा सकते हो।
jam
फ्रिज में पानी की बोतलें इतनी हो जाती हैं कि जैम की बोतल की जगह ही नहीं बचती है। इसलिए जैम की बोतल को ठंडे पानी में रखें, इससे जैम ज्यादा दिन तक चल सकता है।
गुंदा हुआ जल्दी खराब होने की समस्या हो जाती है। इसके साथ ही यह खट्टा भी हो जाता है। इसे बचाने के लिए आटे को एक पॉलीथीन से कवर करके ठंडे पानी में रख दें, इससे आंटा खट्टा नहीं होगा।