A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा सिर्फ 5 मिनट में ऐसे चमकाएं अपना माइक्रोवेव

सिर्फ 5 मिनट में ऐसे चमकाएं अपना माइक्रोवेव

माइक्रोवेव चिकनाई के कारण बहुत अधिक गंदा हो जाता है। जिसे दाग-धब्बे आसानी से साफ करने से नहीं जाते है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है। जिससे आप आसानी से माइक्रोवेव को साफ रख सकते है।

microwave- India TV Hindi microwave

रेसिपी डेस्क: अगर आप अच्छी सेहत की चाह रखते है, तो इसके लिए जरुरी है कि एक्सरसाइज, जिम के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। इसलिए घर साफ होना बहुत ही जुरी है। जिससे कि आपको कोई भी बीमारी न हो। सफाई किचन की भी पूरी तरीके से करनी चाहिए, क्योंकि हमारे पेट का रास्ता वहीं से होकर जाता है। वहीं किचन में अगर माइक्रोवेव न हो, तो फिर किचन अधूरा लगता है जिस साफ करना जितना जरूरी है उतना ही मुश्किल।

ये भी पढ़े

माइक्रोवेव चिकनाई के कारण बहुत अधिक गंदा हो जाता है। जिसे दाग-धब्बे आसानी से साफ करने से नहीं जाते है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है। जिससे आप आसानी से माइक्रोवेव को साफ रख सकते है।

इसको साफ रखने के लिए एक चौथाई कप विनेगर और एक कप पानी को एक प्रूफ ग्लास बॉउल लें और इसे माइक्रोवेव में रख दें। इसके बाद 5 मिनट को हाई माइक्रो कर दें। विनेगर और वॉटर की स्टीम सभी तरह की दुर्गंध को दूर कर देती है और जमे हुए दाग धब्बों को नर्म कर देती है।

  • जब विनेगर और पानी का मिश्रण ठंडा हो जाए, तो उसमें कपड़ा या स्पंज डुबो कर अंदर से चारों ओर से साफ कर लें।
  • माइक्रोवेव का डोर ओपन कर उसकी स्टीम को बाहर निकलने दें। इसके बाद साइड वॉल पर लगे दागों को भी सूती कपड़े से साफ कर लें।
  • माइक्रोवेव की ग्रिल को निकालकर कॉस्टिक सोडा में डुबो कर रख दें और फिर साफ कर लें।
  • अगर माइक्रोवेव का दरवाजा गंदा है तो पानी में सिरका डालकर एक कपड़े की मदद से इसे साफ करें। सिरके से माइक्रोवेव पर लगें तेल के निशान मिट जाते है।
  • अगर अंदर से अभी भी दाग साफ नहीं हुए हैं तो एक ब्रश में थोड़ा सा साबुन लगाकर माइक्रोवेव के अंदर छुपे हुए दाग धब्बों को साफ करें।

Latest Lifestyle News