A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा कहीं आप ये चीजें फ्रीज में तो नहीं रखती

कहीं आप ये चीजें फ्रीज में तो नहीं रखती

अगर आप सोचते है कि फ्रीजर में ताजे फल और मीट रखने से वह फ्रेश बना रहेगा। तो यह आपकी गलती है। इन्हें कभी भी फ्रीजर में नहीं रखना चाहिेए।

Image Source : ptifridge

जानिए कौन सी चीजों को फ्रीज में रखना चाहिए

अंगूर
अंगूर को फ्रीज में रखा जा सकता है लेकिन बिना धोएं।अगर घोकर आप इसे फ्रिज में रखेंगे तो ये जल्दी खराब हो जाएंगे।अंगूर को हमेशा पॉलीथिन में डालकर फ्रिज में रखें जिससे ये ज्यादा समय तक ताजा रह सकें।

हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों को बिना धोएं फ्रीज में रखें  इससे वे ज्यादा समय तक खराब नहीं होगी। पत्ते वाली सब्जियां पेपर टॉवेल में लपेटकर फ्रिज में रखें। फ्रीज की नमी पेपर टॉवेल एब्जॉर्ब कर लेगा और सब्जियां ज्यादा समय तक खराब नहीं होंगी।

भिंडी
भिंडी को फ्रीज में सूखे कपड़े में लपेटकर एक एयरटाइट कंदेनर में रखें।इस तरह भिंडी ज्यादा देर तक चलेगी।

ये भी पढ़े- kitchen tips: किचन के लिए कुछ खास बातें

Latest Lifestyle News