A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा इन चीजों को कभी फ्रिज में न रखें

इन चीजों को कभी फ्रिज में न रखें

नई दिल्ली:  हम बाजार से खानें की कोई भी चीज लातें है और उसे तुरंत फ्रिज में रख देते है चाहे जो फल या सब्जियां ही क्यों न हो। आप सोचते है कि ऐसा करने


खीरा
गर्मी के मौसम में लोग ठंडा खीरा खाना पसंद करते हैं। लेकिन दो या तीन दिन से ज्यादा खीरा फ्रिज में टिक ही नहीं पाता। इसलिएइन्हें बाहर रखें लेकिन केले और टमाटर जैसी चीजों से दूर क्योंकि यह इथाईलीन गैस छोड़ते है और चीजें जल्दी पक जाती है। इन सभी फलों के लिए रसोई में एक रैक रख सकते हैं ताकि वे एक दूसरे को नुकसान ना पहुंचाएं।

Latest Lifestyle News