नई दिल्ली: हम बाजार से खानें की कोई भी चीज लातें है और उसे तुरंत फ्रिज में रख देते है चाहे जो फल या सब्जियां ही क्यों न हो। आप सोचते है कि ऐसा करने से वो चीज वैसे ही ताजी बनी रहेगी लेकिन यह चीजो एक-दो दिन में ही सड़ने लगती है। इसके बाद इन्हें आप बाहर भी रखें तो वो नही बच पाती है। अगर आप भी ऐसा करते है तो यह खबर आपके लिए है। जानिए ऐसी कौन सी चीजें है जो फ्रिज में नही रखनी चाहिए।
ब्रेड
वैसे तो ब्रेड को दो या तीन दिन में खा लेना चाहिए। लेकिन अगर आप पिज्जा ब्रेड, बर्गर ब्रेड इत्यादि संभाल कर रखना चाहते हैं तो इन्हें फ्रिज में नहीं, बल्कि फ्रीजर में रखें। फ्रिज में रखने से ब्रेड सूख जाती है। प्लास्टिक में लपेट कर फ्रीजर में रखने से उसकी नमी बरकरार रहती है। खाने से पहले उसे फ्रीजर से निकाल कर कुछ देर के लिए बाहर रख दें और फिर खाएं।
Latest Lifestyle News