Hindi Newsलाइफस्टाइलज़ायक़ाThandai Recipe: घर पर बनाएं मार्केट से अच्छी ठंडाई, जानिए झट से बनाने की सिंपल विधि
Thandai Recipe: घर पर बनाएं मार्केट से अच्छी ठंडाई, जानिए झट से बनाने की सिंपल विधि
आमतौर पर ठंडाई दिवाली, शिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों में बनाई जाती हैं। अगर आप घर पर ही स्पेशल ठंडाई बनाना चाहते हैं तो स्वामी रामदेव से जानिए कैसे झट से तैयार करें ठंडाई।
बादाम, दूध, काजू जैसे मसालों से मिलकर बनाई गई ठंडाई आपको तरोताजा करने के साथ-साथ दिमाग को शांत करने में मदद करती हैं। आमतौर पर ठंडाई दिवाली, शिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों में बनाई जाती हैं। अगर आप घर पर ही स्पेशल ठंडाई बनाना चाहते हैं तो स्वामी रामदेव से जानिए कैसे झट से तैयार करें ठंडाई।
स्वामी रामदेव के अनुसार रात को थोड़े से पानी में बादाम, अखरोट, काजू, किशमिश और मुनक्का भिगो दें। सुबह इसमें थोड़ी सी गुलाब की पंखुडिया और सौंफ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद एक जग में दूध और थोड़ी सी कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी ठंडाई बनकर तैयार हो गया है।