A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी मसालेदार लौकी की सब्जी

Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी मसालेदार लौकी की सब्जी

लौकी में विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक जैसे तत्व पाएं जाते है। जो कि आपकी सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है। जानें इसकी मसालेदार स्वादिष्ट लौकी की सब्जी। जो आपको अंगूली चांटने में कर देगा मजबूर।

 Bottle Gourd Recipe- India TV Hindi  Bottle Gourd Recipe

मसालेदार लौकी की सब्जी बनाने की विधि: आज के समय में भी युवा लौकी की सब्जी का नाम सुनते ही मुंह बना लेता है। लेकिन यह बात भूल जाते है कि यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है। लौकी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और लवण पाए जाते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक जैसे तत्व पाएं जाते है। जो कि आपकी सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है। जानें इसकी मसालेदार स्वादिष्ट लौकी की सब्जी। जो आपको अंगूली चांटने में कर देगा मजबूर।

लौकी की सब्जी बनाने के लिए सामग्री

  • आधा किलो लौकी
  • 2 प्याज कटे हुए
  • लहसुन 2-4 कली कटी हुई
  • आधा चम्मच जीरा साबूत
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच गरम मसाला
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा सा तेल

लौकी की सब्जी बनाने की विधि

  • सबसे पहले लौकी को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें।
  • जब तेल गर्म हो जाएं तो उसमें जीरा फिर प्याज डालकर फ्राई करें। इसके बाद लहसुन डालकर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • अब इसमें लौकी डालकर चलाएं। फिर इसमें हल्दी, धनिया, गरम मसाला, लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इसे पकने के लिए किसी ढक्कन से बंद कर दें। इसमें पानी डालने की जरुरत नहीं है। यह खुद ही पानी छोड़ती है।
  • इसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें। जिससे कि चली में लगे नहीं। जब सब्जी का पानी सुख जाएं, तो इसे थोड़ा सा फ्राई कर लें। आपकी टेस्टी लौकी की सब्जी बनकर तैयार है। (Recipe: घर बैठे 'चीज केक' का ले सकते हैं मजा, यह है बनाने का तरीका )
  • अब इस बाउल में निकालकर हरी धनिया से गार्निश कर सर्व करें। (Recipe: घर पर ऐसे आसानी से बनाएं टेस्टी लौकी के कोफ्ते )

Latest Lifestyle News