रेसिपी डेस्क: आमतौर पर ये दूध और चावल से बनती है। जिसे सभी बड़े ही चाव से खाना पंसद करते है। अगर आप भी खीर बनाना चाहते है, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। जी हां इस बार ट्राई करें केसरी खीर। जिसमें केसर डालकर बहुत ही स्वादिष्ट खीर बनाई जाती है। जानिए इसे बनाने की विधि के बारें में।
सामग्री
1. आधा लीटर फुलक्रीम दूध
2. आधा कप बासमती चावल
3. 1-2 धागे केसर
4. आधा कप चीनी
5. एक चौथाई कप कसा हुआ नारियल
6. एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए काजू
7. एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए बादाम
8. एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए पिस्ता
9. एक चम्मच इलायची पाउडर
ऐसे बनाएं केसरी खीर
- सबसे पहले चावल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके साथ ही दो चम्मच दूध में केसर भिगोंकर रखें।
- एक भारी तली वाला पैन में दूध डालकर गर्म करें।
- जब दूध में उबाल आने लगे तब इसमें केसर और चावल डालें।
- इसके बाद गैस धीमी करके इसे पकने दे। जिससे कि ये टेस्टी और क्रीमी हो जाएं।
- जब ये पक जाएं तो गैस से उतारने के 8 -9 मिनट पहले इसमें चीनी और इलायची पाउडर, नारियल और सभी मेवे डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- इसे एक बड़े बाउल में निकालकर पिस्ता और बादाम से गार्निश कर सर्व करें।
नोट: आप चाहे तो बिना चावल भिगोएं उसी समय बना सकती है। वो भी टेस्टी बनेगे।
ये भी पढ़ें:
Latest Lifestyle News