A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी कोकोनट कबाब

Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी कोकोनट कबाब

हम आज आपको अपनी खबर में बताने जा रहे है नारियल से बने कबाब के बारें में। कबाब भी कई तरह का बनता है वेज या फिर नॉनवेज। लेकिन आज कुछ अलग हट कर बनाएं। नारियल के कबाब। जानिए इसे बनाने की विधि के बारे में..

coconut kabab- India TV Hindi coconut kabab

रेसिपी डेस्क: आमतौर पर हमने नारियल से बनी कई तरह की चीजें खाई होगी। फिर चाहें वह मीठा हो या फिर कोई और तीखी डिश हो। लेकिन हम आज आपको अपनी खबर में बताने जा रहे है नारियल से बने कबाब के बारें में। कबाब भी कई तरह का बनता है वेज या फिर नॉनवेज। लेकिन आज कुछ अलग हट कर बनाएं। नारियल के कबाब। जानिए इसे बनाने की विधि के बारे में।

सामग्री
1. 2-3 गाजर कटी हुई
2. दो आलू कटे हुए
3. तीन अंडे
4. एक चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च
5. एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
6. एक चम्मच काली मिर्च पाउडर
7. एक  चम्मच मेथी दाना
8. एक कप मैदा
9. एक कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
10. ऑयल तलने के लिए

ऐसे बनाएं नारियल के कबाब
सबसे पहले सभी सब्जियां को एक गहरे पैन में डाले और आवश्कतानुसार पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। उबलने के बाद इसमें हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और मेथी दाने डालकर अच्छी तरह से मैश करके मिला लें।

इसके बाद अपने हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर इस मिश्रण से टिक्कियां बना लें। इसके बाद एक बाउल में अंडा डालकर फैट लें और इसमें मैदा डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।  

आपने जो टिक्कियां तैयार की है उन्हें अंडे और मैदे के इस मिश्रण में डिप करें और फिर इन्हें कद्दूकस किए हुए नारियल से लपेटकर तलने के लिए तैयार कर लें।
अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। जब गर्म हो जाएं तो आंच धीमी करके इसमें टिक्कियां डाल दें और दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। आपके कोकोनट कबाब बनकर तैयार है।

Latest Lifestyle News