A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा ब्रेकफास्ट में सिर्फ 3 मिनट में ऐसे बनाएं माइक्रोवेव में मग ऑमलेट

ब्रेकफास्ट में सिर्फ 3 मिनट में ऐसे बनाएं माइक्रोवेव में मग ऑमलेट

हम आपके लिए एक स्पेशल तरीका लेकर आएं है। जिससे आप बिना टाइम बर्बाद किए और सिर्फ 1 कप में बना सकते है स्पेशल मग ऑमलेट। जानिए बनाने की विधि के बारें में।

MUg Omelette- India TV Hindi MUg Omelette

रेसिपी डेस्क: ऑमलेट बनाने के कई तरीके होते है। हर कोई अपने तरीके से इसे बनाना पसंद करते है। लेकिन आज के समय में हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि हम आराम से कोई चीज बना सके। ऑमलेट ही ले लीजिए जब तक उसको हम पैन में पका न लें कोई दूसरा काम नहीं कर सकते है। इसके साथ ही ढेर सारे बर्तन भी गंदे। इसलिए हम आपके लिए एक स्पेशल तरीका लेकर आएं है। जिससे आप बिना टाइम बर्बाद किए और सिर्फ 1 कप में बना सकते है  स्पेशल मग ऑमलेट। जानिए बनाने की विधि के बारें में।

सामग्री

  • 2 अंडा
  • थोड़ा लाल, हरी और पीली शिमला मिर्च
  • स्वादानुसार नमक
  • थोड़ा सा कटा हुआ पालक
  • थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर

ऐसे बनाएं टेस्टी कप ऑमलेट
सबसे पहले एक मग में अंडा डालें फिर इसमें सभी सामग्री डालकर मिला लें। इसके बाद इसे माइक्रोवेव में रख दें। 2-3 मिनट टाइम सेट कर दें। इसके बाद इसे निकाल लें। आपका टेस्टी मग ऑमलेट बनकर तैयार है। (Recipe: ऐसे बनाएं सेहतमंद और टेस्टी करेला का थेपला )

देखें वीडियो

Latest Lifestyle News