नई दिल्ली: रमजान के पाक महीनें के बाद ईद का स्वागत बड़े हर्षोल्लास से किया जाता है। विभिन्न प्रकार के पकवान बनते है लेकिन इन पकवानों में मीट-मछली अपनी जगह पर और सेवईयों की जगह अपनी जगह पर होती है। इसे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इसे काफी ज्यादा पसंद करते है। होती है। नवाबों का शहर कहा जाने वाला लखनऊ में तो यह रेसिपी काफी पॉपुलर है। तो इस बार अपनी ईद बनाए सेवाईयों के साथ।
सामग्री-
1.100 ग्राम सेवई
2. एक कप घी
3. तीन कप दूध
4. एक कप चीनी
गार्निश के लिए
5.पांच-छ: इलायची
6.चार-पांच लौंग-
7. दस बादाम
8. दस पिस्ता
9. एक चुटकी केसर
यूं बनाएं-
सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गर्म करें और गर्म हो जाने के बाद उसमें इलायची और लौंग डाल कर हल्का फ्राई कर लें। इन्हें निकालनें के बाद इसी में कम से कम 5 से 6 मिनट सेवई फ्राई कर लें। अब एक दूसरी कढ़ाई में दो कप पानी डालें फिर चीनी डालकर इसकी चाशनी बना लें। बन जाने के बाद इसमें सेवई डाल दें और दूध भी डाल दे। इसके बाद इसे तब तक पकाते रहें जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए। गाढ़ा हो जाने के बाद गैस बन्द कर दे। अब एक सर्विंग बाउल में निकाल कर लौंग तथा इलायची डाल कर गार्निश करें और इसे मनचाहें तरीके से कटे बादाम और पिस्ते से सजा दे।
Latest Lifestyle News