रेसिपी डेस्क: हर किसी को मैगी खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। हर कोई अपने-अपने तरीके से मैगी खाना पंसद करता है। कोई नार्मल मैगी या फिर एग मैगी लेकिन हम आपको बता रहे है कॉर्न मैगी के बारें में। तो जानें कैसे वेजिटेबल्स और कॉर्न के साथ बना सकते है स्पेशल मैगी। (Recipe: बच्चों के टिफिन या ब्रेकफास्ट में बनाएं स्पेशल सैंडविच )
कॉर्न मैगी बनाने के लिए सामग्री
- 2 पैकेट मैगी
- एक बारीक कटा हुआ प्याज
- एक पतली लंबी कटी हुी गाजर
- एक कटोरी कॉर्न
- छोटे टुकड़ों में कटी हुई शिमला मिर्च
- एक बारीक कटा हुआ टमाटर
- बारकी कटी हुआ हरी मिर्च
- स्वादानुसार नमक
- पानी
ऐसे बनाएं कॉर्न मैगी
- सबसे पहले एक पैन में पानी गैस पर रखकर उबालें। उबाल आते ही उसमें प्याज, गाजर, कॉर्न, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और नमक डाल दें। थोड़ी देर बाद थोड़ा सा मैगी मसाला डाल दें।
- जब सब्जियां मुलायम हो जएं तो इसमें मैगी और बचा हुआ मैगी मसाला डाल दें।
- छोड़ी देर पकने दें अगर आपको सूपी मैगी चाहिए तो थोड़ा पानी रहने दें। नहीं तो पूरा पानी पका लें।
- आपकी गर्मागर्म कॉर्न मैगी बनकर तैयार है। इसे आप टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।
Latest Lifestyle News