नई दिल्ली: अगर आप दूसरों को स्वादिष्ट खाना खिलाना पसंद करते हैं पर मेहनत नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि सारे पकवान फटाफट तैयार हो जाएं तो ऐसे में 'फ़्रोज़न फूड' आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। झटपट तैयार होने वाले फ्र्रोज़ेन फूड के पैकेट आपकी मेहनत तो बचाते ही हैं पर स्वादिष्ट भी होते हैं।
फ़्रोज़न फूड बनाने वाली कंपनी मक्केन फूड्स किचन ने बताई है 2 ऐसा रेसिपी जो पलक झपकते ही तैयार हो जाएंगी:
स्माइल्स कैनेपी:
सामग्री:
स्माइल्स, लेटिष, जैलपीनो, चीज़ स्लाइस, मलाई, कटे हुए काले ऑलिव्स, लाल गोल मिर्च, खीरा
बनाने की विधी:
-मक्केन की स्माइल्स को फ्राज़र से निकालें और सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें
-तली हुई मक्केन स्माइल्स को एक प्लेट में रख कर उसपे लेटिष और जैलपीनो का एक परत रखें
-अब सबसे उपर चीज़ की स्लाईस को रखें
-मक्केन स्माइल्स के उपर मलाई लगएँ, कटे हुए काले ऑलिव्स, लाल गोल मिर्च और खीरे के साथ सजा कर परोसें
मुंबई चाट:
सामग्री:
मक्केन चिली गार्लिक पोटैटो बाईट्स, बारीक कटा टमाटर, बारीक कटा धनीया, चाट मसाला, काला नमक, इमली की चटनी, पुदीने की चटनी, लाल मिर्च पाउडर, निंबू का रस, कटी हुई हरी मिर्च
बनाने की विधी:
-मक्केन चिली गार्लिक पोटैटो बाईट्स को 3 मिनट तक डीप फ्राई करें
-सारी सामग्री को एक बाउल में मिलाएँ
-मक्केन चिली गार्लिक पोटैटो बाईट्स को सारी सामग्री के साथ मिलाएँ
-बारीक कटी धनीया पत्ती के साथ सजा कर परोसें
Latest Lifestyle News