खाइये पुलाव कुछ अलग अंदाज़ मे, जानिए 'मैकरोनी राइस पुलाव' बनाने की विधि
मैकरोनी बच्चे बहुत शोक़ से खाते हैं। पुलाव सभी को पसंद आता है लेकिन मैकरोनी और पुलाव का मेल हो जाए को क्या कहना। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मैकरोनी राइस पुलाव बनाने
मैकरोनी बच्चे बहुत शोक़ से खाते हैं। पुलाव सभी को पसंद आता है लेकिन मैकरोनी और पुलाव का मेल हो जाए को क्या कहना। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मैकरोनी राइस पुलाव बनाने की विधि।
बनाने की सामग्री -
बासमती चावल - 1 कप (पके हुए)
मैकरोनी - 1 कप (पकी हुई)
टमाटर - 2 (बारीक कटे हुए)
शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
हरी मटर - 1/2 कप
काजू - 20-25
हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
तेल या घी - 3-4 टेबल स्पून
अदरक - 1 इंच (पतला पतला बारीक कटा हुआ)
साबुत गरम मसाले बडी़ इलायची-1 , लौंग-4, काली मिर्च-10-11, दालचीनी- ½ इंच टुकडा़
जीरा - ½ छोटा चम्मच
नमक - 1.5 छोटा चम्मच या स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटा चम्मच से कम
पिज्जा सॉस - 2 टेबल स्पून
बनाने की विधि-
पैन में तेल डालकर गरम कर लीजिये। तेल गरम होने पर इसमें जीरा डाल दीजिए। गैस धीमी कर दें। जीरा भून जाने पर इसमें पतला कटा हुआ अदरक, बड़ी इलाइची को छील कर उसके दाने, साबुत मसाले डाल दीजिए। इन्हें हल्का सा भून लेने के बाद इसमें हरी मटर डाल डीजिए और ढककर 1 से डेढ़ मिनिट तक भून लीजिए।
पैन को खोलिये फिर उसमें कटी हुई शिमला मिर्च डाल दीजिए और इसे भी एक से डेढ़ मिनिट तक के लिए चलाते हुए भून लीजिए। सब्जियों के क्रन्ची हो जाने पर इसमें कटे हुए टमाटर डाल दीजिए और ढककर 2 मिनिट के लिए पकने दीजिए।
सब्जियों के पक जाने के बाद इसमें पिज्जा सॉस, लाल मिर्च पाउडर, नमक, कटे हुए काजू के टुकडे़ और पका कर रखी हुई मैकरोनी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
अब पका कर रखे हुए चावल भी कलछी से अलग-अलग करते हुये डाल दीजिए और सभी चिजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। गरमा गरम मेकरोनी राइस पुलाव बनकर तैयार है। इसे किसी प्लेट में निकाल लीजिए और हरे धनिये से गार्निश कीजिए। बहुत ही स्वादिष्ट मेकरोनी राइस पुलाव खाने के लिए तैयार है।