Kitchen Hacks: फ्रिज में लगे धब्बे को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू तरीके, एकदम नया जैसा चमकने लगेगा
अगर आपके फ्रिज में धब्बे लग गए हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।
फल, सब्जियों को सड़ने से बचाने के लिए फ्रिज में स्टोर किया जाता है। इसके अलावा दूध, दही या अचार भी जल्दी खराब न हों इसलिए इन्हें फ्रिज में रखा जाता है। लेकिन, कई बार जल्दबाजी में सामान निकालते हुए अगर गलती से कोई सामान गिर गया तो फ्रिज में धब्बे लग जाते हैं, जिन्हें साफ करना एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में आप इस काम को आसान करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकती हैं।
फ्रिज साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर घर में मौजूद रहता है। साथ ही इसके अंदर लगे पीले धब्बों को मिटाने के लिए आप बाथरूम की सफाई में काम आने वाले एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है फ्रिज साफ करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका।
कपड़ों से चाय के जिद्दी दाग होंगे छूमंतर, ये आसान टिप्स आजमा कर देखिए
- फ्रिज की सफाई करने से पहले सबसे पहले इसे डिफ्रॉस्ट कर लें। फिर स्विच बंद करके प्लग बाहर निकाल दें।
- इसके बाद उसके अंदर जितना भी सामान रखा है उसे बाहर निकाल कर फ्रिज पूरी तरह से खाली कर दें।
- अब आप एक बर्तन में गर्म पानी और डिटर्जेंट पाउडर का घोल बना लें और कोई भी कपड़े का इस्तेमाल करते रगड़-रगड़ कर फ्रिज को साफ करें।
- आप चाहे तो आधा कप विनेगर और एक चौथाई कप बेकिंग सोडा लेकर घरेलू क्लीनर भी तैयार कर सकते हैं।
- अगर फ्रिज में पीले दाग धब्बे पड़ गए हों और वह साफ नहीं हो रहे हों तो घर में इस्तेमाल होने वाले एसिड का इस्तेमाल कर आप इन्हें साफ कर सकते हैं।
- एसिड की बोतल में टूथब्रश डूबाकर आप उस से इन धब्बों को रगड़ सकते हैं। इसकी मदद से ये पीले धब्बे तुरंत साफ हो जाएंगे।
- ये एसिड आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए, इसका इस्तेमाल करते समय अतिरिक्त सावधानी का ध्यान रखें।
- इसके बाद आप किसी साफ कपड़े से एक बार अपने फ्रिज को पोंछ सकते हैं। ताकि इसमें अगर कोई भी मॉइश्चर रह गया हो तो वह अच्छे से साफ हो जाए।