A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Kitchen Hacks: सब्जी में पड़ गई है ज्यादा मिर्च? घबराएं नहीं तीखापन कम करने के लिए अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स

Kitchen Hacks: सब्जी में पड़ गई है ज्यादा मिर्च? घबराएं नहीं तीखापन कम करने के लिए अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स

अगर आप चाहते हैं कि सब्जी में मिर्च कम होने के साथ उसका स्वाद बढ़ जाए तो इन टिप्स को अपना सकते हैं।

Kitchen Hacks: सब्जी में हो गया है ज्यादा मिर्च, घबराएं नहीं तीखापन कम करने के लिए अपनाएं ये शानदार - India TV Hindi Image Source : FREEPIK Kitchen Hacks: सब्जी में हो गया है ज्यादा मिर्च, घबराएं नहीं तीखापन कम करने के लिए अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स

जिस तरह  डिश में नमक ज्यादा होने पर उसका पूरा स्वाद खराब हो जाता है, उसी तरह सब्जी में ज्यादा मिर्च हो जाने से उसका पूरा स्वाद खराब हो जाता है। जिसे कई लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आपके द्वारा की गई पूरी मेहनत बर्बाद चली जाती है और सब्जी को फेंकना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सब्जी में  मिर्च कम होने के साथ उसका स्वाद बढ़ जाए तो इन टिप्स को अपना सकते हैं।

घी या बटर
घी, बटर, क्रीम में नैचुरल मिठास होती है। सब्जी के तीखेपन को कम करने के लिए आप इन तीनों में से किसी भी चीज को एक सीमित मात्रा में डालकर तीखापन कम करते हैं। 

Kitchen Hacks: नजर हटाते ही उबल जाता है दूध जो जरूर अपनाएं ये सिंपल टिप्स

टमाटर
टमाटर का पेस्ट बनाकर सब्जी में डालने से उसका तीखापन कम हो सकता है। सब्जी का तीखापन कम करने के लिए सबसे पहले एक अलग पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें और फिर टमाटर प्यूरी डालकर फ्राई कर लें। इसके बाद इसे सब्जी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 

बेसन
अगर आपने सुखी सब्जी बनाई हैं तो उसका तीखापन कम करने के लिए थोड़ा सा बेसन लेकर भुन लें और इसे मिक्स कर दें। 

शुगर
अगर आपने पनीर की सब्जी या फिर कोफ्ते की सब्जी बनाई हैं तो इसमें आप थोड़ी सी शिगर भी डाल सकते हैं। 

Kitchen Hacks: सब्जी में हो गया है ज्यादा नमक, घबराएं नहीं अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स

दही
अगर आपके द्वारा बनाई गई कढ़ी ज्यादा तीखी हो गई हैं तो उसमें थोड़ा सा दही को फैट कर डाल दें। इससे उसका तीखापन कम हो जाएगा। 
 

Latest Lifestyle News