A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा इन 4 टिप्स से भगाएं मुंह से प्याज की बदबू

इन 4 टिप्स से भगाएं मुंह से प्याज की बदबू

अगर आप भी इसी डर से प्याज नहीं खाते है कि इससे मुंह में बदबू आने लगेगी, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहें है। जिससे आसानी से आपकी मुंह की बदबू गायब हो जाएगी। जानिए इन टिप्स के बारें में।

onion- India TV Hindi onion

रेसिपी डेस्क: भारतीय व्यंजन में प्याज के बिना कोई भी रेसिपी अच्छी नहीं बनती है। इसे मसालों में मुख्य माना जाता है फिर चाहे सब्जी बनाना हो या फिर तड़का लगाना हो। इसे सलाद के रुप में भी इस्तेमाल करते है। कई लोग इसका सेवन इसलिए नहीं करते है क्योंकि इसका सेवन करने से मुंह से बदबू आने लगती है। जिसके कारण कई बार आपको दूसरों के सामने शार्मिंदा होना पड़ता है।

ये भी पढ़े

अगर आप भी इसी डर से प्याज नहीं खाते है कि इससे मुंह में बदबू आने लगेगी, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहें है। जिससे आसानी से आपकी मुंह की बदबू गायब हो जाएगी। जानिए इन टिप्स के बारें में।

  • आप ग्रीन टी से भी प्याज की बदबू से निजात पा सकते है।
  • एक चम्मच राई मुंह में रखकर कुछ सेकेंड्स तक चबाएं और फिर उसे निगल लें। इससे प्याज की बदबू चली जाएगी।
  • अगर आपके मुंह से प्याज की बदबू आ रही है, तो आप अजमोद और पुदीना के पत्ते या फिर पुदीने की चाय पी सकते हैं।
  • सलाद में प्याज खाने के बाद नींबू, गाजर और मशरूम जैसी सब्जियां ज्यादा खाएं। इससे प्याज का महक दब जाएगी।

Latest Lifestyle News