A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: रक्षा बंधन के मौके पर इस खास पेड़े से अपने भाई का मुंह मीठा करवाएं, यह है पूरी रेसिपी

Recipe: रक्षा बंधन के मौके पर इस खास पेड़े से अपने भाई का मुंह मीठा करवाएं, यह है पूरी रेसिपी

भाई-बहन का खास त्योहार रक्षा बंधन आने ही वाला है। भाई हो या बहन वह अपनी तरफ से इस त्योहार की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भाई अपनी बहन के लिए क्या गिफ्ट लें वह इसको लेकर सोच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बहन सोच रही हैं वह अपने भाई के लिए क्या खास करें। 

<p>पेड़ा</p>- India TV Hindi पेड़ा

नई दिल्ली: भाई-बहन का खास त्योहार रक्षा बंधन आने ही वाला है। भाई हो या बहन वह अपनी तरफ से इस त्योहार की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भाई अपनी बहन के लिए क्या गिफ्ट लें वह इसको लेकर सोच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बहन सोच रही हैं वह अपने भाई के लिए क्या खास करें। ऐसे में हम आपके लिए लाएं है कुछ खास, इस खास टिप्स कि मदद से आप अपने भाई के लिए इस रक्षाबंधन को खास बना सकते हैं। इस रक्षाबंधन आप अपने भाई के लिए घर पर ही मिठाई बनाइए। तो चलिए हम आपको बताते हैं पेड़े बनाने की रेसिपी। पेड़ों को बनाना बेहद आसान है। आप चाहे तो इन्हें किसी त्योहार या खास मौके पर भी बना सकती हैं। तो देर किस बात की इस राखी अपने प्यार के साथ भाई को परोसे पेड़े के मिठास।  

सामग्री
खोया - 500 ग्राम
दूध - 250 ग्राम  
पिसी हुई चीनी - 100 ग्राम 
इलाइची पाउडर - चुटकी भर  
कटे हुए बादाम-पिस्ता - सजाने के लिए(Recipe: स्ट्रॉबेरी कुल्फी का घर पर ले सकते हैं मजा, ये है बनाने का तरीका)

ऐसे बनाएं 
एक कड़ाही में खोया भून लें। अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलाते जाएं और मिश्रण को लगातार भूनते रहें। इसमें इलाइची पाउडर डालकर पकाएं। अब इसे गैस से उतार लें। इसमे पिसी हुई चीनी को अच्छे से मिलाएं, जब तक चीनी मिश्रण में घुल न जाए। अब इसे ठंडा होने देंl हथेली पर इस मिश्रण के गोल-गोल आकार के पेड़े बनाएं। अब इन पेड़ों को पिस्ता-बादाम के टुकड़ों से सजाकर परोसें।(Lunch Recipe: ऐसे बनाएं हेल्दी पालक चना दाल)

Latest Lifestyle News