A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं 'शिमला मिर्च राइस', यह है रेसिपी

Recipe: इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं 'शिमला मिर्च राइस', यह है रेसिपी

  कई लोगों को शिमला मिर्च बहुत ही ज्यादा पसंद होता लेकिन उन्हें इसके आईटम बनाने नहीं आते हैं। आज हम आपको शिमला मिर्च के ऐसे आईटम बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर ही बनाकर रेस्ट्रो वाला मजा ले सकते हैं।

<p>शिमला मिर्च राइस</p>- India TV Hindi शिमला मिर्च राइस

नई दिल्ली:  कई लोगों को शिमला मिर्च बहुत ही ज्यादा पसंद होता लेकिन उन्हें इसके आईटम बनाने नहीं आते हैं। आज हम आपको शिमला मिर्च के ऐसे आईटम बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर ही बनाकर रेस्ट्रो वाला मजा ले सकते हैं। मगर कभी-कभी तो कुछ स्पेशल हो ही सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शिमला मिर्च राइस। शिमला मिर्च में ढेरों पोषक तत्व होते हैं और खाने में भी यह लाजवाब रहती है।

आइए जानें इसकी रेसिपी : 

सामग्री :
पका हुआ बासमती चावल- 2 कप
पीली शिमला मिर्च- 1
लाल शिमला मिर्च- 1
हरी शिमला मिर्च- 1
बारीक कटी मिर्च- 2
कद्दूकस की हुई अदरक- 2 चम्मच
बटर- 2 चम्मच
सूखा भुना सफेद-काला तिल- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

विधि :
कड़ाही में मक्खन और हल्का सा तेल डालकर गर्म करें। तेल मक्खन को जलने से बचाएगा। गर्म मक्खन में कद्दूकस की हुई अदरक डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। बारीक कटी सभी शिमला मिर्च और मिर्च को कड़ाही में डालें और तीन से चार मिनट तक पकाएं। अब पके हुए चावल को कड़ाही में डालें। नमक डालें और हल्के हाथों से मिलाएं। तिल से गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें। 

Aloo Sandwhich Recipe: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं टेस्ट आलू के सैंडविच

Aloo Paratha Recipe: घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी आलू का पराठा

मुंबई में मिल रही है 'सोने' से बनी आइसक्रीम, कीमत सिर्फ इतनी

Latest Lifestyle News