लेमन टी इम्यूनिटी बूस्ट करने में है मददगार, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका
नॉर्मल टी पीने की बजाय आप लेमन टी पीने की आदत डाले। इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ-साथ कई बीमारियों से बचाव हो सकता है। जानिए घर पर कैसे बनाएं लेमन टी।
सुबह-सुबह चाय की एक प्याली पीते ही आप तरोताजा हो जाते हैं, लेकिन अगर आप चाय में थोड़ा सा बदलाव करें तो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। नॉर्मल टी पीने की बजाय आप लेमन टी पीने की आदत डाले। इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ-साथ कई बीमारियों से बचाव हो सकता है। जानिए घर पर कैसे बनाएं लेमन टी।
लेमन टी बनाना काफी आसान है। सबसे पहले एक पैन में पानी और ब्लैक टी डालकर थोड़ी देर उबाल लें। इसके बाद इसे छान लें। फिर इशमें शहद और नींबू डाल लें। आपकी गर्मागर्म लेमन टी बनकर तैयार है।