रेसिपी डेस्क: होली जिसे रंगो का त्योहार कहा जाता है। ये एक ऐसा उत्सव है जिसमें किसी से कोई मन मुटाव नही रह जाता और इस होली पर कुछ मीठा न हो ऐसा हो ही नही सकता तो क्यों न इस त्योहार कुछ अलग और खास बनाए। गुझिया आपने खाई होगी पर इस होली ड्राई फ्रूट्स की इस जायकेदार गुझिया को ट्राई करें ये बहुत टेस्टी और हेल्दी है।
ये भी पढ़े
सामग्री
1. तीन कप मैदा
2. एक चौथाई कप घी
3. चुटकीभर नमक
4. दो कप तेल
भरावन के लिए
5. दो कप घिसा सूखा नारियल
6. एक चौथाई कप बादाम
7. एक चौथाई कप पिस्ता
8. एक चौथाई कप काजू
9. थोड़े से खजूर
10. एक चौथाई कर किशमिश
11. एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर
ऐसे बनाएं ड्राई फ्रूट्स की गुझिया
एक बॉउल लें इसमें मैदा नमक और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें पानी डालकर इसे नर्म गूंथ लें और गीले कपड़े से ढककर रख दें फिर भरावन की सभी सामग्रियों को एक साथ बॉउल में मिक्स कर लें।
फिर इस आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें फिर एक छोटी सी कटोरी लें इसमें पानी और मैदे का पेस्ट बनाएं और अब उन लोईयों की पूड़ी बनाकर इसमें भरावन की सामग्री एक-एक चम्मच भर गुझिया के सांचे में रखे फिर इन गुझियों के किनारे से मैदे का पेस्ट लगाकर इसे अच्छी तरह से बन्द करें और सारी लोइयों से ऐसे ही गुझिया तैयार कर लें।
अब इन गुझियों को साफ्ट कॉटन से ढकते जाएं फिर कढ़ाई में तेल गर्म करें और गर्म होने के बाद गैस को मीडियम आंच पर कर दें और इस तेल में फिर गुझिया तलें अब इन गुझियों को निकालकर बड़े पर रखते जाएं। जिससे सारा तेल पेपर सोख लें अब आपकी मेवे से बनी गुझिया तैयार है अब आप इसे खुद भी खाएं और मेहमानो को भी खिलाएं
Latest Lifestyle News