A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Flash Back 2017: पिज्जा या बर्गर नहीं भारतीयों को 2017 में सबसे ज्यादा पसंद आई ये रेसिपी

Flash Back 2017: पिज्जा या बर्गर नहीं भारतीयों को 2017 में सबसे ज्यादा पसंद आई ये रेसिपी

भारतीयों में स्वदेशी खाना को लेकर काफी क्रेज है। ज्यादातर भारतीय स्ट्रीट फूड को सिर्फ इसलिए पसंद करते हैं ताकि उन्हें घर का बना हुआ खाना ज्यादा पसंद है।

पिज्जा- India TV Hindi पिज्जा

नई दिल्ली: भारतीयों में स्वदेशी खाना को लेकर काफी क्रेज है। ज्यादातर भारतीय स्ट्रीट फूड को सिर्फ इसलिए पसंद करते हैं ताकि उन्हें घर का बना हुआ खाना ज्यादा पसंद है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ने इस साल 2017 की खाध पदार्थ की सूची जारी किया है।

इस सूची में सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगवाने वाले खाद्द पदार्थ की सूची में चिकन बिरयानी अव्वल रही। इसी सूची में पिज्जा स्थान नहीं बना पाया। लेकिन यह सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खाद्द पदार्थों में शामिल था।

भारत में इस वर्ष स्थानीय व अंतर्राष्ट्रीय खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों की चिकन बिरयानी वाली भूख के खुलासे चौंकाने वाले हैं। फिलहाल  स्विगी के जारी रिपोर्ट में चिकन बिरयानी के अलावा पांच शीर्ष खाद्य पदार्थो की सूची में शामिल किया गया है।

मसाला
डोसा
बटर नान
तंदूरी चिकन 
पनीर बटर मसाला ने स्थान बनाया है।
इन जगहों पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च

Latest Lifestyle News