भिंडी के तो कई व्यंजन आपने बनाए ही होंगे। तो चलिए हम आपको इस स्वादिष्ट सबजी की एक और रेसिपी बताते है जिसका नाम है अचारी दही भिंडी।
बनाने के लिए सामग्री-
500 ग्राम भिंडी
2 बड़ा चम्मच तेल
2 छोटा चम्मच सौंफ
1 ½ छोटा चम्मच कलौंजी
1 चौथाई छोटा चम्मच मेथी
2 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
1 चौथाई कप दही
1 चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
3 चौथाई छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 बड़े चम्मच धनिया पाउडर
बनाने की विधि-
500 ग्राम भिंडी लें। सभी के बीच में चीरा लगाकर लम्बे टुकड़े करें। 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें। इसमें भिंडी तल लें। दोबारा 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें। इसमें 2 छोटे चम्मच सौंफ, 1 छोटा चम्मच राई, डेढ़ छोटा चम्मच कलौंजी, एक चौथाई छोटा चम्मच मेथी दाना और चुटकीभर हींग डालकर पकाएं। अब 2 छोटे चम्मच अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भून लें।
एक चौथाई कप ताज़ा गाढ़ा दही लें। इसमें एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, तीन चौथाई छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 2 बड़े चम्मच धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। तैयार दही पैन में डालें। एक मिनट बाद इसमें तली हुई भिंडी डालकर अच्छी तरह मिला लें। दो मिनट बाद आंच से उतार लें।
Latest Lifestyle News