A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, सिंह सहित इन राशियों के खुल जाएगे भाग्य के रास्ते

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश, सिंह सहित इन राशियों के खुल जाएगे भाग्य के रास्ते

सूर्यदेव जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो हर राशि वाले लोगों पर भी उसका प्रभाव पड़ता है। जानिए अपना राशिफल

Sun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAN/MAHABHARAT_ITHIHAS Sun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope

Highlights

  • 16 दिसंबर को सूर्य संक्रांति
  • सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

16 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर सूर्यदेव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और अगले वर्ष यानि की 2022 के 14 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक धनु राशि में ही गोचर करते रहेंगे। उसके बाद मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे | बता दें कि जब सूर्यदेव किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस दिन सूर्यदेव की संक्रांति होती है | सूर्य की संक्रांति में पुण्यकाल का बहुत महत्व होता है। 

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार सूर्य की धनु संक्रांति का पुण्यकाल 16 दिसंबर को सूर्योदय से शुरू होकर दोपहर पहले 11 बजकर 42 मिनट तक रहेगा | इस दौरान गोदावरी नदी में स्नान और वस्त्र दान का सबसे अधिक महत्व है। लेकिन अगर आप गोदावरी नदी में स्नान करने न जा पायें, तो कोई बात नहीं। आप घर पर ही अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल मिलाकर गोदावरी नदी का आह्वाहन करते हुए स्नान कीजिये। इससे भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

Vastu Tips: इन दिशाओं को कभी न रखें गंदा, आमदनी पर पड़ेगा बुरा असर

सूर्यदेव जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं।  तो हर राशि वाले लोगों पर भी उसका प्रभाव पड़ता है। चूंकि सूर्यदेव 14 जनवरी 2022 की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे। इस दौरान सूर्यदेव का सभी राशियों पर क्या प्रभाव होगा और उस स्थिति में शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानिए

मेष राशि
सूर्यदेव आपके नवे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में नवा स्थान भाग्य का स्थान है। इस स्थान पर सूर्य के गोचर से आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आप अपने काम में जितनी मेहनत करेंगे, उसका शुभ फल आपको अवश्य ही मिलेगा। लिहाजा अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिए घर में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल करें, साथ ही प्रतिदिन सूर्यदेव को नमस्कार करें। 

Vastu Tips: घर के अंदर इस जगह लगवाएं फाउंटेन, होगी तरक्की

वृष राशि
सूर्यदेव आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान आयु से संबंध रखता है। इस स्थान पर सूर्य के गोचर से आपकी आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इस दौरान सूर्य के शुभ फल सुनिश्ति करने के लिये काली गाय या बड़े भाई की सेवा करें। 

Image Source : india tvSun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope

मिथुन राशि
सूर्यदेव आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान जीवनसाथी का होता है। इस स्थान पर सूर्य के गोचर से जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल ठीक बना रहेगा और आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्यदेव के इस गोचर का शुभ फल बनाये रखने के लिये स्वयं भोजन करने से पहले किसी दूसरे व्यक्ति को भोजन जरूर खिलाएं।

कर्क राशि
सूर्यदेव आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान मित्र का होता है। इस स्थान पर सूर्य के गोचर से मित्रों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के लिये आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको इस दौरान अपने शत्रु पक्ष से बचकर रहने की जरूरत है। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के अशुभ फलों से बचने के लिये- मन्दिर में बाजरा दान करें। 

Image Source : india tvSun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope

सिंह राशि
सूर्यदेव आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान विद्या, गुरु, विवेक, संतान और जीवन में रोमांस से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपको अगले 30 दिनों के दौरान अपने गुरु से बनाकर रखनीचाहिए। पढ़ाई-लिखाई में उचित फल पाने के लिये आपको किसी की हेल्प लेनी पड़ सकती है। साथ ही इस दौरान आप रोमांस के मामले में कुछ पिछड़ सकते हैं। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के अशुभ फलों से छुटकारा पाने के लिये पानी में कुछ दाने चावल के और लाल पुष्प डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें |

कन्या राशि
सूर्यदेव आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान माता, भूमि-भवन और वाहन के सुख से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से अगले 30 दिनों के दौरान आपको अपने कार्यों में माता से पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलने की भी पूरी उम्मीद है। इस दौरान सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं। साथ ही मौका मिलने पर जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

Image Source : india tvSun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope

तुला राशि
सूर्यदेव आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान भाई-बहन और आपकी अभिव्यक्ति से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपको भाई-बहनों से उम्मीद के अनुसार सहयोग नहीं मिल पायेगा। जीवन में उनका साथ बनाये रखने के लिये आपको कोशिश करनी होगी। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के अशुभ फलों से बचने के लिये सूर्यदेव के इस मन्त्र का रोज 11 बार जप करें | मन्त्र है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।

वृश्चिक राशि
सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान धन से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से 14 जनवरी, 2022 तक आपको धन की बढ़ोतरी के बहुत से साधन मिलेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। 14 जनवरी, 2022 तक सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये मन्दिर में नारियल का तेल या कच्चे नारियल का दान करें। 

Image Source : india tvSun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope

धनु राशि
सूर्यदेव आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान व्यक्ति का अपना स्थान होता है। इससे किसी व्यक्ति के प्रेम-संबंध, मान- सम्मान, धन और संतान के न्यायलय संबंधी कार्यों पर विचार किया जाता है। इस स्थान पर सूर्य के गोचर से आपको प्रेम-संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके पास पैसों की लगातार आवक बनी रहेगी। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के शुभ फलों का लाभ पाने के लिये- प्रतिदिन सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। 

मकर राशि
सूर्यदेव आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान शैय्या सुख और व्यय से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या सुख की प्राप्ति तो होगी, लेकिन साथ ही आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें और सुबह के समय अपने घर के खिड़की, दरवाजे खोलकर रखें, ताकि सूर्य का उचित प्रकाश घर के अंदर आ सके। 

Image Source : india tvSun Transit In Sagittarius On 16 December Know Whats Impact On All Zodiac Signs Horoscope

कुंभ राशि
सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान आमदनी और कामना पूर्ति से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से 14 जनवरी तक आपकी अच्छी आमदनी होगी। आपको आमदनी के नये स्रोत भी मिलेंगे। साथ ही आपकी जो भी इच्छा होगी, वो जरूर पूरी होगी। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये मन्दिर में मूली का दान करें।

मीन राशि
सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्म कुंडली में यह स्थान आपके करियर और पिता की उन्नति से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से करियर में आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। आप काफी आगे बढ़ेंगे। साथ ही इस दौरान आपके पिता की भी तरक्की सुनिश्चित होगी। अगले 30 दिनों के दौरान सूर्य के शुभ फल बनाये रखने के लिये सिर ढक्कर रखें। साथ ही काले और नीले रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करें।

Latest Lifestyle News